sp officer kaise bane

एसपी ऑफिसर (SP Officer) कैसे बने? योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, वेतन

हर कोई अपनी जिंदगी में सरकारी नौकरी करने का सपना देखता है। मगर, आज के समय में सरकारी नौकरी पाना सपने देखने जितना आसान नहीं है। आज सरकारी जॉब प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बहुत से, students Superintendent of police यानी SP officer बनने का ख्वाब देखते हैं। यदि आप भी एसपी अधिकारी बनना चाहते हैं और इसके बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप SP ऑफिसर कैसे बने? के बारे में विस्तार से जान जाएंगे।

एसपी पुलिस विभाग में एक प्रतिष्ठित पोस्ट है। इसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक के नाम से जाना जाता है। Police officer को शोर्ट में SP के रूप में जाना जाता है।

आज बहुत से युवा एसपी पुलिस ऑफिसर बनना का सपना देखते हैं, और हर साल हजारों विद्यार्थी इस पद के लिए आवेदन करते हैं लेकिन सही और पूरी जानकारी नहीं होने के कारण पीछे रहे जाते हैं।

लेकिन, आज के इस आर्टिकल में हम SP कैसे बने, इसके लिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, एसपी बनने के लिए क्या करें, तैयारी आदि के बारे में तसल्ली के साथ बता रहे हैं ताकि छात्रों को अच्छा मार्गदर्शन मिल सके।

एसपी क्या होता है? What is SP Officer in Hindi

देश के हर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक SP को तैनात किया जाता है तथा पुरे जिले में शांति बनाए रखने की ज़िम्मेदारी उस जिले के एसपी की होती है यह जिले में मौजूद पुरे पुलिस Department की सहायता से काम करता है।

जिले में किसी भी प्रकार की गत-विधियों सभी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखते है और किसी भी घटना से संबंधित जाँच की अनुमति देना, जिलें में हो रहे Government कार्यों की जाँच करना और नियंत्रण तथा भ्रष्टाचार के मामलों पर नज़र रखना आदि SP Officer का काम होता है।

जिले के अंदर जो एसपी अधिकारी से नीचे होते है वह सब पुलिस कर्मी SP के आदेश अनुसार काम करते है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी या कार्य प्रदर्शन निर्धारित करना एसपी अधिकारी की ज़िम्मेदारी होती है।

एसपी अधिकारी कैसे बने? How to Become SP Officer in Hindi

एसपी अधिकारी बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं लेकिन उन्हें ये जानकारी नहीं होती है कि, SP का पद कैसे हासिल करें। इसलिए हम आपको बताएँगे कि, एसपी ऑफिसर कैसे बनते हैं?

दरअसल, आप सीधे ही एसपी का पद हासिल नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए आपको पहले पुलिस विभाग में शामिल होना होगा, उसके बाद प्रमोशन के माध्यम से आप SP officer के पद को प्राप्त कर सकते हैं।

एसपी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन होते हैं, पहला आप UPSC द्वारा IPS exam पास करके पुलिस विभाग में कोई भी पद हासिल कर सकते हैं या आप हर राज्य के PCS के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा पास करके एसपी अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप आईपीएस exam पास कर लेते हैं और आईपीएस ऑफिसर के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हो जाते हैं तो कुछ साल में प्रमोट होकर आप SP का पद ले सकते हैं।

इसके अलावा, SP officer बनने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए, यदि आप इन पात्रता मापदंड को पास कर लेते हैं तो आप SP अधिकारी के लिए apply कर सकते हैं। आईये जानते हैं, एसपी बनने के लिए क्या -क्या योग्यता होनी आवश्यक है

एसपी बनने के लिए योग्यता (Qualification to Become SP Officer in Hindi)

First of all, यदि आप Superintendent of police यानी एसपी अधिकारी बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, SP officer बनने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हो, यानी ग्रेजुएट हो।

एसपी के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Qualification for SP in Hindi)

स्टडी के अलावा, आपको एसपी अधिकारी बनने के लिए कई शारीरिक मापदंड भी पुरे करने हैं जैसे,

1. Age limit

एसपी अधिकारी बनने के उम्मीदवार की आयु 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ी वर्ग के छात्रों जैसे, OBS/SC/ST श्रेणी के उम्मीदवार को कुछ साल की छूट भी दी जाती है।

2. Height

एसपी बनने के पुरुष उम्मीदवार की height 165 Cm होनी आवश्यक है और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 150 सेमी निर्धारित की गई है।

3. Chest

एसपी बनने के पुरुष उम्मीदवार की छाती 84 +5 सेमी का विस्तार और महिला उम्मीदवार के लिए chest के लिए विस्तार की आवश्यकता नहीं होती है।

छाती में भी अन्य category के छात्रों जैसे, SC/ST जाति के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।

SP Officer बनने के लिए क्या करें?

एसपी अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले, आपको UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा, और आईपीएस परीक्षा में बैठना होगा। इसके अलावा, आप स्टेट लेवल exam जोकि PSC द्वारा आयोजित करवाई जाती है, इसके आधार पर भी एसपी बन सकते हैं, इसके लिए आपको इसका परीक्षा पैटर्न समझना होगा जो तीन चरणों में कम्पलीट होती है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

Preliminary Exam

सबसे पहले, आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी, इस परीक्षा में आपसे सामान्य स्टडी से related 180 objective प्रश्न पूछे जाते हैं जो400 अंकों के होते हैं। इस exam को पास करने के लिए आपके पास 2 घंटें का समय होता है।

Main Exam

यदि आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यदि आप main exam भी क्लियर कर लेते हैं तो आपको अंतिम चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

Interview

इंटरव्यू पास करने के बाद आपको एसपी अधिकारी के रूप में चुन लिया जाता है।

एसपी की तैयारी कैसे करें?

यदि आप एसपी की तैयारी एक लक्ष्य और टाइम-टेबल के अनुसार करते हैं तो आपको SP exam पास करने में आसानी हो सकती है। इसके अलावा यहाँ हम एसपी की परीक्षा की तैयारी करने के कुछ टिप्स भी बता रहे हैं जो आपके लिए helpful साबित हो सकते हैं।

  • पुराने प्रश्न पत्र को हल करें।
  • सामान्य नॉलेज पर ध्यान दें।
  • पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करें।
  • Main points को highlights करें।
  • इंटरनेट की सहायता लें।
  • coaching ज्वाइन करें।
  • Time-table के अनुसार पढ़ाई करें।
  • जिस विषय में आप कमजोर है उसे ज्यादा पढ़ें।
  • जो सब्जेक्ट कठिन है उनके लिए ज्यादा समय दें।

यदि आप एसपी की तैयारी एक लक्ष्य के साथ करते हैं तो आप अवश्य success प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें और तैयारी करें।

SP Officer का वेतन

पुलिस डिपार्टमेंट में एसपी अधिकारी को सम्मानजनक सैलरी मिलती है। एक SP officer को हर महीने 15 से 40 हजार रूपये तक वेतन प्राप्त होता है, इसके अलावा ७,600 ग्रेड पे भी मिलता है। सैलरी के अलावा, एसपी ऑफिसर को कई सारी फ्री सुविधा भी मिलती है।

निष्कर्ष,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको SP Officer के बारे में बताया। जैसे, एसपी क्या होता है, एसपी ऑफिसर कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी कैसे करें आदि। साथ ही, हमने आपको SP अधिकारी के वेतन के बारे में भी बात की।

I hope, यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको एसपी कैसे बने? के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यदि आपको SP officer कैसे बने? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके। धन्यवाद!

#how to be a sp officer in hindi, #sp exam tips in hindi, #sp full form, #sp officer kaise bane, #what is sp in hindi,

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *