हमारे देश के अधिकांश युवा वर्ग पुलिस विभाग में भर्ती होना चाहते है, पुलिस विभाग में अनेक पद होते है, जिनमें से एक कांस्टेबल पद होता है, इस पद पर नियुक्ति के लिए छात्रों में रूचि देखनें को मिलती है, कांस्टेबल को हिन्दी भाषा में आरक्षी भी कहा जाता है, यह पुलिस सेवा की प्रथम इकाई होती है, यदि आप पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज विस्तार से बता रहे है |
पुलिस कांस्टेबल बननें हेतु योग्यता
शैक्षिक योग्यता
पुलिस विभाग में कांस्टेबल बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
शारीरिक योग्यता (हाइट)
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों की लम्बाई 168 सेमी, तथा अनुसूचित जन जाति के लिए कम 160 सेमी होना आवश्यक है, इसी प्रकार बिना फुलाये छाती में 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए तथा आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर निश्चित की गई है, महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी० तथा आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद निर्धारित किया गया है ।
आयु मापदंड
इस पद हेतु आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में नियमनुसार छूट प्रदान की जाती है |
पुलिस कांस्टेबल
पुलिस कांस्टेबल बननें के अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है, जो इस प्रकार है –
1.आवेदन प्रक्रिया
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिये आवेदक को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, आवेदन की जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
2.लिखित परीक्षा
आवेदन करनें के बाद आवेदक का यह पहला चरण होता है, यह लिखित परीक्षा 100 प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न0.60 अंक का होता है,प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाएगी, परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित होता है, अधिकांश लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाती हैं, अन्त मे मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, अच्छे अंक प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को उतीर्ण घोषित कर अग्रिम चरण के लिए बुलाया जाता है |
3.शारीरिक परीक्षा
लिखित परीक्षा या मेरिट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा और दौड़ के लिए बुलाया जाता है, इस परीक्षा में आवेदक को 5 किमी की दौड़ कम से कम 27 मिनट में पूरी करनी होती है, इसमें सफल अभ्यर्थियों की लंबाई और सीने की माप की जाती है |
4.प्रमाण पत्र सत्यापन
इस चरण के अंतर्गत, अभ्यर्थियों की मूल प्रमाण पत्रों की जाँच अधिकारियों द्वारा की जांच की जाती है, सभी प्रमाण पत्र सही पाये जाने पर आवेदक को सफल घोषित कर मेडिकल परिक्षण के लिए बुलाया जाता है |
5.मेडिकल परीक्षा
इस चरण के अंतर्गत, अभ्यर्थी का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाता है, इसमे आवेदक की आंख, कान, व शरीर के अन्य भागो की जाँच की जाती है, इसमें आखो का विजन 6/6 – 6/6 होना आवश्यक है, इसमें पूर्ण रुप से स्वस्थ पाये जानें वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर पुलिस प्रशिक्षण कैम्प में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है, इसके पश्चात उन्हें किसी स्थान पर नियुक्ति कर दिया जाता है ।
पुलिस कांस्टेबल का वेतन
पुलिस कांस्टेबल को वेतन के रूप में 5200 से 20200 तक प्राप्त होता है, जिसमें 1900 ग्रेड पे सम्मिलित होता है, इस प्रकार कांस्टेबल का वेतनमान लगभग 24000 रुपये हो जाता है ।
यहाँ आपको हमनें पुलिस कांस्टेबल बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल magicidea.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- स्टेनोग्राफर कैसे बने- Stenographer Kaise Bane
- सीटेट (CTET) परीक्षा क्या है- What is CTET, CTET Kya Hai
- बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने ?
- आईएएस कैसे बने? (IAS Kaise Bane)
- PCS क्या है (What is PCS) PCS Kaise Bane
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने
- 12th Commerce Ke Baad Kya Kare
- 12th Non-Medical Ke Baad Kya Kare
- 10th Ke Baad Kya Kare
- 12th Arts Ke Baad Kya Kare