इसके Core क्या, वर्डप्रेस अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का सबसे आसान, सबसे लोकप्रिय तरीका है। वास्तव में, इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों का 40% से अधिक WP पर ही बनी होती है। हो सकता है – आपके द्वारा देखी जाने वाली चार वेबसाइटों में से एक से अधिक वेबसाइट या ब्लॉग WordPress द्वारा संचालित की जा रही हो।
जी हां! आपने सही पढ़ा है. आप इस लेख को magicidea.in वेबसाईट पर पढ़ रहे है जो खुद WordPress Platform का इस्तेमाल करती है.
- What is PHP (PHP क्या है?) और इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
- Web Designing क्या है और Web Designer कैसे बने?
चुंकि, यह Content Management System (CMS) बैकेंड में काम करता है इसलिए पाठकों को दिखाई नहीं देता है. और ना ही वे पता लगा सकते है क्योंकि सभी ब्लॉग़ एवं वेबसाईट्स एक जैसी ही दिखाई देती है. इसका एक्सेस केवल ब्लॉगर, वेबसाईट डवलपर तथा संबंधित व्यक्ति तक ही होता है.
WordPress की इतनी तारीफ सुनने के बाद तो आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये वर्डप्रेस क्या है – What is WordPress in Hindi? वर्डप्रेस का उपयोग कैसे करते हैं और इसका उपयोग क्यों किया जाता है? आपको वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी देते है. आपकी सुविधा के लिए हमने इस लेख को छोटे-छोटे भागों में बांट दिया है.
अगर आप एक Blogger है या कोई Web Developer है। तो आपके द्वारा यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपके Blogging के Career में WordPress आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है। चूँकि यह एक ऐसा Platform है जहाँ पर आप अपने Blogging केरियर को पूरी दूनिया के सामने उभार सकते हो। और इसी के साथ आप अपनी पहचान दूनिया में बना सकते हो और अच्छा पैसा भी कमा सकते हो।
जैसे कि आप सब लोग जानते ही है कि एक Website बनाने के लिए हमें Coding की जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है। हम पहले सोचते थे कि बिना Coding के हम एक Professional Website नहीं बना सकते है। परन्तु आज यह बिल्कुल संभव है। हम बिना किसी Coding के ही एक Professional Website बना सकते है। इसके लिए Mike Little के द्वारा 27 मई 2003 को एक ऐसे Platform की Lunching की गई। जब Mike Little केवल 20 साल के ही थे। तब उन्होने इस Platform को तैयार कर लाॅच किया था। जिसमें हम आसानी से बिना किसी Coding के अपनी Website बना सकते है। जिसका नाम है “WordPress”।
दोस्तो आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि आज विश्व की कुल Websites में से 30 प्रतिशत Website WordPress पर ही वर्क कर रही है। तो आज इससे अंदाजा लगा ही सकते है। कि यह क्यों इतनी विशेष है। तो चलिए दोस्तो अब हम WordPress क्या है (WordPress Kya Hai) (WordPress Meaning)? इसके बारे में जानते है।
WordPress के प्रकार
दोस्तो अगर आप WordPress को प्रयोग में लाना चाहते हो। और गूगल में जब भी WordPress के बारे में सर्च करते हो। तो आपके सामने WordPress की दो Websites आयी होगी। एक WordPress.Com और दूसरी WordPress.Org। तो आप अवश्य ही इन दोनों को देख कर विचलित हुए होंगें। कि आप को इन दोनों में से किस WordPress का प्रयोग करना है। तो दोस्तो आप बिल्कुल भी न घबराएँ। अब हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगें। तो सबसे पहले जानते है कि WordPress.Com क्या है ?
- WordPress.Com
- WordPress.Org
WordPress.Com क्या है ?
दोस्तो WordPress.Com वह Site है जहाँ पर आप अपनी Website को Free और Paid दोनों तरीके से बना सकते हो। परन्तु इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपनी Website को पूरी तरह Manage नहीं कर सकते हो। इसमें आपको Free Plan चुनने पर Limited सेवा ही प्रदान की जाती है। और Paid Plan चुनने पर सेवाओं के कुछ Options को बढ़ा भी दिया जाता है। परन्तु आपकी Website पूर्ण रूप से आपके अधीन नहीं होती है। इसमें आपको मूल Domain नहीं दिया जाता है। बल्कि एक Sub-Domain दिया जाता है।
जिसके कारण आप अपनी Website की मूल पहचान बनाने में असमर्थ रहते है। इसलिए इसमें आप एक नियत सीमा तक ही स्वतंत्र रह पाते है। इसके अतिरिक्त यदि आपकी Website पर कोई अनैतिक काॅन्टेट को पाया जाता है तो आप की Website कभी भी बंद हो सकती है। चलिए इसके बारें में आगें चलकर और जानकारी प्राप्त करते है। इससे पहले थोड़ा WordPress.Org के बारे में भी जान लेते है।
WordPress.Org क्या है ?
दोस्तो WordPress.Org वह Website है जहाँ पर आप असीमित रूप से अपनी Website पर परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र होते है। जहाँ आपके पास आपकी Website का मूल नाम और Website का पूरा Access आपके हाथ में होता है। आप जब चाहें तब Website में नए परिवर्तन कर सकते हो, वो भी बिना की सीमा के। जिसके लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है। पहला आपका मनपंसद Domain और दूसरी Hosting।
इन दोनों की उपस्थिति में आप अपने Domain को होटिंग से जोड़ कर अपनी Website को मनचाहे तरिके से बना सकते हो। तो चलिए अब WordPress.Com और WordPress.Org में क्या अन्तर है ? इसके बारें में पूरी तरह जानते है। ताकि आप सही विकल्प चुन सकें।
WordPress.Org और WordPress.Com में अन्तर क्या है ?
WordPress.Org | WordPress.Com |
इसमें कुछ खर्च की आवश्यकता है। | यह Free और Paid दोनों है। |
इसमें हम असीमित परिवर्तन ला सकते है। | इसमें हम सीमित मात्रा में ही परिवर्तन ला सकते है। |
यह पूर्ण रूप से हमारे द्वारा Access की जाती है। | इसका Access WordPress.Com के पास ही होता है। |
इसमें हमें असीमित Themes प्रयोग करने की स्वतंत्रता होती है। | ⇒इसमें हम केवल सीमित Theme ही प्रयोग में ला सकते है। |
इसमें हम Plugins और मनपंसद नए फिचर असीमित रूप से कभी भी जोड़ सकते है। | ⇒इसमें हर Option सीमित होता है। |
हमारा डाटा हमारे पास सेफ रहता है। | इसमें हमारा डाटा हमारे पास नहीं रहता है। |
सर्च इंजन के द्वारा .Org को ही महत्त्व दिया जाता है। | इस पर सर्च इंजन के द्वारा कम ध्यान दिया जाता है। क्योंकि इसकी मूल स्थिति नहीं होती है। |
इसमें आप अपने मन की इच्छा का कोई भी Domain चुन सकते हो।जैसे : magicidea.in | इसमें आपको Sub-Domain दिया जाता है।जैसे : MagicIdea.WordPress.Com |
आपकी Website आपके अधीन होने के कारण इसे बहाल नहीं किया जा सकता है। | इसमें आपकी Website को अव्यक्तिगत कार्यों के लिए कभी भी बहाल भी किया जा सकता है। |
तो दोस्तो आपको यकीनन यह तो समझ में आ गया होगा कि WordPress.Org और WordPress.Com में क्या अन्तर है ? अतः अब आप अपनी समझ के अनुसार सही विकल्प चुनने में समर्थ हो गये होंगें। तो दोस्तो अब बात करते है कि WordPress Website कैसे बनाते है ?
WordPress Website कैसे बनाते है ?
दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि जब Control मेनेजमेंट सिस्टम(CMS) नहीं था। तब Website बनाने के लिए हमें किसी Web Developer के पास ही जाना पड़ता था या खुद से Website बनाने के लिए हमें Coding का ज्ञान होना आवश्यक था। किन्तु अब ऐसा नहीं है अब आप बिना किसी Coding की जानकारी के Website को Control मेनेजमेंट सिस्टम(CMS) के द्वारा बना सकते हो।
तो दोस्तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि WordPress के दो प्रकार है। जिन में से आप किसी एक पर Website बना सकते हो। चलिए हम दोनों की प्रोसेस को समझते है।
WordPress.Org पर WordPress Website कैसे बनाए ?
दोस्तो WordPress.Org पर WordPress Website बनाने के लिए आपके पास दो चीजें होना बहुत जरूरी है। पहला एक Domain और दूसरी Hosting। तो दोस्तो इनका नाम सुनते ही आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको इसके बारें में भी पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए संक्षिप्त में जानते है कि Domain और Hosting क्या है ?
Domain क्या है ?
दोस्तों Domain एक नाम है। जिस तरह लोग आपको आपके नाम संजय, संजू, सचिन या किसी अन्य नाम से बुलाते है। तो इस नाम के कारण वे आपको पहचान पाते है। यदि आप उनके सामने नहीं भी है तो भी आपका नाम जब भी उनके सामने पुकारा जाएगा। तो उनके Mind में आपकी तस्वीर आ जाएगी। जिससे उन्हें यह पता लग जाएगा कि किस व्यक्ति की बात हो रही है।
यह सब बातें भी एक Domain पर लागु होती है। जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी Website का नाम सर्च करता है तो वह आपकी Website पर आ जाता है। यह एक पहचान ही है जो उस व्यक्ति को आपकी Website तक लेकर आयी है। दोस्तों उदाहरण के लिए आप हमारी Website MagicIdea.in को Google में खोजते हो। तो आप हमारी Website पर आ जाते हो। यह Domain कहलाता है जो हमारी Website की पहचान है। तो दोस्तो अब बात करते है Hosting की।
Hosting क्या है ?
दोस्तो Hosting Internet का वह स्थान होता है जहाँ पर आप अपनी Website का सारा Data Store रख सकते है। जिसे आप अपने Domain के साथ जोड़कर, अपनी Website को दूनिया के किसी भी कोने में रहकर Manage कर सकते है। और अपनी Website को भी इंटरनेट के जरिए पूरी दूनिया में सभी के सामने प्रदर्शित कर सकते है। जब आप कोई विडियो, Audio या कोई भी Article अपनी Website पर डालते है तो पूरी दूनिया में इसे दिखाने का काम Hosting के द्वारा किया जाता है। यह आपके Data को Store रखती है। इस Data को आप आपकी इच्छा के अनुसार प्रदर्शित कर देता है। Data को Store रखने वाला यह स्थान Web Server कहलाता है।
यह Web Server 24 घंटे Internet से जुड़ा रहता है जिससे आपकी Website हमेशा Internet पर प्रदर्शित होती रहती है।
तो दोस्तो Website को इंटरनेट पर दिखाने के लिए आपको Hosting की आवश्यकता होगी और आपकी Website की पहचान के लिए आपको अपनी Website के लिए एक नाम की आवश्यकता होगी जिसे Domain कहते है। ये दोनों आपके पास होनी आवश्यक है यदि आप एक Professional Website बनाना चाहते है।
WordPress Installation
WordPress पर Website बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Hosting को अपने Domain के साथ में जोड़ना है। और उसके बाद में आपको अपनी Hosting में जाकर WordPress को इंस्टोल करना है। जिसका पूरा सेटअप करने के बाद में आपकी साइट Internet में प्रदर्शित होने लगेगी। तो दोस्तो इस प्रकार आप एक Professional WordPress साइट बना सकते है। तो दोस्तो अब जानते है कि WordPress का उपयोग कैसे करते है ?
WordPress ब्लॉग पर Plugin को Install कैसे करे?
WordPress का उपयोग कैसे करें ?
दोस्तो WordPress को उपयोग में लाना बहुत ही आसान है जब आप अपनी WordPress Website Create कर लेंगें। तो इसको Control करने के लिए या उपयोग में लाने के लिए हमें WordPress के Admin Section में जाना होगा। अब आपके सामने WordPress का Dashboard दिखाई देगा। अब ये जान लेते है कि WordPress Dashboard क्या है ? इसी के साथ हम WordPress के कुछ ओर Components के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगें। जैसे कि WordPress में Post Option क्या है? WordPress में Page Option क्या है? ⇒WordPress में Media Option क्या है? WordPress में Comment Option क्या है? ⇒WordPress में Appearance Option क्या है? WordPress में Plugin Option क्या है? ⇒WordPress में User Option क्या है? WordPress में Tool Option क्या है? और Setting Option क्या है?
Dashboard
दोस्तो WordPress Dashboard एक तरह से आपके घर के आंगन की तरह होता है। जैसे आप अपने सारे घर को देखना चाहते है तो आप अपने घर के आंगन में आकर अपने घर की स्थिति को देख सकते हो। तो इसी प्रकार WordPress में आपकी पूरी Website की स्थिति को दर्शाने वाला आंगन, Dashboard कहलाता है।
Updates Option
दोस्तो WordPress में हर रोज कोई न कोई नया Update आता रहता है। इसे को ध्यान में रखते हुए WordPress के Dashboard में यह बहुत ही Important Option है। जो आपके लिए बहुत की जरूरी है। जिसके द्वारा आप अपनी Website को Update रख सकते है। इसमें आप अपनी Website में प्रयोग में ला रहें Plugins और Themes को Update कर सकते हो। और अपने WordPress के लिए आये नए Updates को भी Update कर सकते हो।
Posts
दोस्तो आप अपनी Website में जो भी Article लिखते है तो उसे Post कहा जाता है। और यह कार्य Post Section में होता है।
Media
दोस्तो जब आप कोई भी Audio, Video या कोई तस्वीर अपनी Website में Upload करते है। तो यह सब कार्य Media Section में होता है।
Pages
दोस्तो इस Section में आप अपनी Website के लिए Page बना सकते है। जैसे कि About us Page, Contact us Page या Privacy Policy Page। ये सभी इसी Section में बनाए जाते है।
Comments
दोस्तो आपकी Post या Page के अंत में एक Comment का Option रहता है। जब भी कोई व्यक्ति आपकी Website में आता है और किसी Post या Page पर जाने के बाद उसे पढ़ता है। अगर उसे आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी अच्छी लगी है। तो वह Comment Section में जाकर अपना सुझाव या कोई प्रश्न लिखता है। यह सब आपके Admin Panel में Comment Section में दिखाई देता है। यहाँ से आप उन Comments का जवाब दे सकते है। और वांछित Comment का भी चयन कर सकते है। अर्थात् उपयोगी Comments को प्रदर्शित रूप में रख सकते हो। और अनुपयोगी Comments को हटा सकते हो।
SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते है ?
Affiliate Marketing क्या है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
Appearance
दोस्तों आप इस Section में अपनी Website में लगी Theme को बदल सकते हो। पुरानी Theme को Delete कर सकते है। Theme को Customize कर सकते हो। अपनी Website में Menu बना सकते है। और Website में Widgets भी लगा सकते है। और अपनी Website की Theme की Coding में भी अपनी इच्छा अनुसार परिवर्तिन ला सकते है।
Plugins
दोस्तो इस Section में आप अपनी Website में नए Plugins जोड़ सकते है और पुराने Plugins हटा सकते है। और अपनी इच्छानुसार प्लगिंन की Coding में परिवर्तिन भी कर सकते है।
नोट : कृपया Coding का ज्ञान न होने पर Coding में किसी भी प्रकार का परिवर्तन न करें।
User
इस Section में आप नए User को जोड़ सकते है। जो आपके साथ आपकी Website में कार्य करें। वांछित User का चयन कर सकते है और हटा भी सकते है। इसी के साथ अपनी प्रोफाइल को भी Edit कर सकते है।
Tools
दोस्तों इस Section में आप अपनी Website के Data को अपने कम्पयूटर में सेव रखने के लिए Import कर सकते है। और पहले से मौजूद Data को Website में लाने के लिए उसे अपनी Website में Export भी कर सकते है। और अपनी Website में मौजूदा Tools को भी Access कर सकते है।
Settings
दोस्तों सबसे अंत में आपको Option दिखेगा, Setting का। इसमें आप अपनी Website से संबंधित सामान्य Settings कर सकते है। जैसे कि आपको अपने Home Page पर कितनी Post दिखानी है। या कौनसा Page आपको अपनी Website के Home Page में दिखाना है। आप Time और Date की Setting कर सकते है। इसी के साथ आप कुछ ओर भी सेटिंगस कर सकते है जिसके बारें में हम आगें चलकर और अधिक जानेंगें।
तो दोस्तों आप में से बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि WordPress Themes क्या है ? WordPress Plugins क्या है ? तो चलिए ये भी जान लेते है। तो सबसे पहले हम बात करेंगें कि WordPress Theme क्या होती है ?
WordPress Themes क्या है (Theme Meaning in Hindi) ?
दोस्तो WordPress जैसा कि आप सब जान चुके है कि WordPress एक काॅटेन्ट मेनेजमेंट सिस्टम है। जो आपके काॅटेन्ट चाहे वह Audio हो, Video हो या Article के रूप में हो, को प्रदर्शित करने का काम करता है। तो दोस्तो WordPress Content को जिस Style/Design में हमारे समाने प्रदर्शित करता है। उसे ही Theme कहा जाता है।
हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसकी Website बहुत ही सुन्दर दिखें। जो एक Professional Design में User के सामने प्रदर्शित हो। जिससे वह अपने User को खुश कर सके। तो इसके लिए आप WordPress में अलग-अलग Design वाली Theme का प्रयोग कर सकते है। और उसे अपने हिसाब से Customize भी कर सकते है। दोस्तो आपकी Website का एक सुन्दर रूप में दिखना बहुत ही जरूरी है। जिससे आप अपने User को खूश कर पायें। और User को अपनी साइट की और आकर्षित कर पाए। इसमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। कि आपकी Website User Friendly हो।
WordPress Plugins क्या है ?
दोस्तो प्लगिंन को लेकर जो भी आपके मन में संशय है वो भी अभी दूर कर दिया जाएगा। दोस्तो जैसा कि आपने देखा हि होगा कि यदि हम कोई भी Online Form भरते है तो वह Form भरने के बाद हम उसे Submit कर देते है। और हमारा Form ग्राही कम्पनी तक पहुँच जाता है। तो यह Form Coding में तैयार किए होते है। जिससे ये ग्राही कम्पनी तक हमारे द्वारा Submit करने के बाद में पहुँच जाते है। तो दोस्तों बिना Coding के इसी काम को WordPress में करने के लिए प्लगिंन का उपयोग किया जाता है। जिससे आप भी बिना किसी Coding के ऐसे Form और बहुत कुछ कर सकते हो।
आसान भाषा में कहे तो WordPress Website में नए Features को Add करने के लिए या WordPress Theme को उसके Feature से अधिक Customize करने के लिए या किसी नए Widgets का उपयोग करने के लिए Plugins का उपयोग किया जाता है।
तो दोस्तो अब आपको WordPress के बारे में पूर्ण जानकारी हो गई होगी। परन्तु अब भी आपको कुछ और बाते जानना जरूरी है। तो चलिए इन्हे भी जान लेते है।
WordPress और Blogger में क्या अंतर है ?
दोस्तो आप अगर एक Blogger है। तो आपको Blogger के बारे में पता ही होगा। अगर आपको Blogger के बारे में नहीं भी पता है तो इसके बारें में भी आपको हम जरूर बताएँगे। तो चलिए जानते है।
Blogger क्या है ?
तो दोस्तो Blogger भी WordPress की तरह ही एक काॅन्टेन्ट मेनेजमेन्ट सिस्टम(CMS) है। जिसमें आप अपना Blog लिख सकते है। और इसे पूरी दूनिया के किसी भी कोने में रहकर Access कर सकते है। और अपने Blog को Internet के जरिए पूरी दूनिया के सामने प्रदर्शित भी कर सकते है। इस Platform को आम भाषा में Blogger के नाम से जाना जाता है। परन्तु यह Blogger Website Blogspot CMS पर काम करता है। दोस्तो यह बिल्कुल Free काॅन्टेन्ट मेनेजमेन्ट सिस्टम(CMS) है। परन्तु इसमें भी कुछ सीमाएँ है। तो चलिए इसके बारे में जानने के लिए हम WordPress और Blogger में अन्तर को समझेंगे।
- डिजिटल सिग्नेचर क्या है – What is digital signature in Hindi
- Top 30+ Bloggers in india 2020 – भारत में 25 Top हिंदी Blogger के लिस्ट आपको पता होना चाहिए
Difference Between Blogger & WordPress
Blogger | WordPress |
यह एक मुफ्त Platform है। | जबकि इसमें आप WordPress.Com को मुफ्त में तथा WordPress.Org का उपयोग पैसे चुकाकर कर सकते है। |
इसका उपयोग आप जीवनभर मुफ्त में कर सकते है। | परन्तु इसका उपयोग आप हमेशा मुफ्त में नहीं कर सकते है। |
इसमें आप केवल ब्लोग को WordPress.Com की तरह ही लिमिटेड Access कर सकते है। | परन्तु इसमें आपको Website Access करने के लिए बहुत सारे टूलस मिल जाते है। |
इसमें आप अपनी Website को पूरी तरह कस्टाॅमाइज नहीं कर सकते है। | जबकि यह एक Open Source Website होता है। जिसके कारण आप इसमें अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी परिवर्तन ला सकते है। और पूरी तरह कस्टाॅमाइज कर सकते है। |
इसमें हमारा Dataबेस हमारे पास नहीं रहता है। | जबकि इसमें हम अपने Dataबेस को कभी भी देख सकते है। उसे सुरक्षित रख सकते है। |
इसके लिए आपको Domain की जरूरत नहीं होती है। चूँकि ब्लाॅगर में आपको मुफ्त में Sub-Domain दिया जाता है। | जबकि इसमें Domain की आवश्यकता रहती है। जिसे आपको पैसे देकर खरिदना पड़ता है। परन्तु आप चाहे तो WordPress.Com का प्रयोग कर सकते है। |
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की Hosting की जरूरत नहीं होती है। | परन्तु इसमें आपको Hosting की आवश्यकता पड़ती है। |
इसमें आपको एडवांस फीचर उपयोग करने के लिए नहीं दिए जाते है। इसमें सेवाएँ सीमित मात्रा में ही होती है। | परन्तु इसमें आप खुद से भी एडवांस फीचर एड कर सकते है। और उसका उपयोग आसानी से कर सकते है। |
दोस्तों Blogger में आप केवल ब्लाॅग ही सही से बना सकते हो। | परन्तु WordPress में आप ब्लोग और एक Professional Website दोनों ही बना सकते हो। |
इसमें आपको ब्लाॅग को Design करने के लिए टेम्पलेटस मिल जाते है। | जबकि इसमें आपको Website को Design के लिए बहुत सी Theme प्रोवाइड करवाई जाती है। |
यह पूर्ण रूप से एस.सी.ओ. फ्रैड़ली नहीं होते है। | जबकि WordPress को हम पूरी तरह एस.सी.ओ. फ्रैड़ली बना सकते है। |
इसमें किसी भी प्रकार की Coding में परिवर्तन लाना इतना आसान नहीं है। | परन्तु WordPress में आप एक क्लिक में भी अपनी Coding में परिवर्तन के लिए फीचर एड कर सकते हो। |
ब्लाॅगर एक स्थाई Platform नहीं है। | जबकि WordPress आपके अधीन होने के कारण आप इसे स्थाई रख सकते है। |
अब दोस्तों हमें इन सब चीजों के बारे में तों जानकारी प्राप्त हो गई है। चलिए यह भी जान लेते है कि WordPress की क्या-क्या विशेषताएँ है ? हम WordPress का इस्तेमाल ही क्यों करें ?
WordPress Features (वर्डप्रेस की सुविधाओं)
- User Management: ये user information manage करने में help करता है, जैसे की user का role चेंज करना users से (subscriber, contributor, author, editor or administrator) बनना , user को create or delete करना , password और user information change करना. User manager का main part है Authentication.
- Media Management: ये एक tool है जो की media files and folder को manage करता है. इससे आप अपनी website पे अपनी files को easily upload, organize and manage कर सकते हैं.
- Theme System: ये site view को modify करने में help करता है. इसमें images, stylesheet, template files and custom pages होते हैं.
- Extend with Plugins: बहुत सरे plugins available होते हैं जो की user की needs के अनुसार custom functions and features provide करते हैं.
- Search Engine Optimized: ये search engine optimization (SEO) tools provide करता है जो की on-site SEO को simple बना देता है.
- Multilingual: ये page के सभी contents को user के instructions के अनुसार किसी भी language में translate कर सकता है.
- Importers: ये user को post के रूप में data import करने में help करता है. ये custom files, comments, post pages and tags import करता है.
जब भी हम एक blog start करने के बारे में सोचते हैं , हम बहुत सरे options के बीच confuse हो जाते हैं , जैसे की Blogger, WordPress, Tumblr etc.
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में (blog kaise banaye)
- Hacking क्या है और Ethical Hacking क्या है?
हम किस blog platform को select करें ये इस बात पे depend करता है की हम blog के साथ क्या करना चाहते हैं. अगर आप blog सिर्फ fun के लिए या अपना एक personal journal maintain करने के लिए बनना चाहते हैं तो आप BlogSpot, WordPress.com, या Tumblr use कर सकते हैं क्योंकि ये free भी हैं और easy to manage भी.
अगर आप अपने business को promote करने के लिए या पैसे कमाने के लिए blog बना रहे हैं तो professional platform जैसे की WordPress.org (self hosted) use कर सकते हैं.
Advantages (फायदे)
- Customization easy hai, user ki needs ke anusaar.
- ये एक open source platform है और free में available है.
- User की needs के अनुसार इसमें CSS files modified की जा सकती हैं.
- इसमें बहुत से plugins and templates free में available हैं. User इन plugins को अपनी need के अनुसार modify कर सकता है.
- इसमें contents को edit करना बहुत easy है , क्योंकि ये WYSIWYG editor (What You See Is What You Get) use करता है , यानि आप जैसा लिखेंगे वैसा ही user को दिखेगा , commands का उसे किये बिना.
- Media files easily and quickly upload हो जाती है.
- Customization easy है , user की needs के अनुसार.
Disadvantages (नुकसान)
- बहुत सरे plugins use करने से website heavy हो सकती है जिससे loading slow हो जाएगी.
- WordPress website में modification करने के लिए PHP knowledge होना जरुरी है.
- Graphic images and tables को modify करना difficult है.
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- Graphic Designer क्या है ? | Graphic Designer Kaise Bane in Hindi ? | ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए अपना करियर कैसे बनाये
- WordPress ब्लॉग पर Plugin को Install कैसे करे?
- Database क्या है (What is Database) – Types of Database
- Logo कैसे बनाये – Online Free में बढ़िया लोगो बनाने की पूरी जानकारी
- HTML क्या है – What is HTML in Hindi -Lesson 1
- What is PHP (PHP क्या है?) और इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
- Web Designing क्या है और Web Designer कैसे बने?
- jQuery क्या है – What is jQuery in Hindi
- CSS क्या है ? CSS का उपयोग क्यों किया जाता है?
- JavaScript क्या है JavaScript कैसे सीखें?
- 12th Arts Ke Baad Kya Kare