wordpress kya hai

WordPress ब्लॉग पर Plugin को Install कैसे करे?

WordPress  पर ब्लॉग ब्लॉग बनाने का यही फायदा है कि आप अगर आपको ज़्यादा Technical जानकारी नहीं है तो आपका वो काम ये Plugin बहुत ही आसान कर देते है। तो चलिए जानते है की आपको अपने ब्लॉग में कौन-कौन से Plugin को इनस्टॉल करना चाहिए।

मगर इससे पहले मैं आप सभी को एक चीज़ बता देना चाहता हूँ , कि अपने वेबसाइट के लिए जितने काम Plugin का इस्तेमाल करेंगे उतना ही आपकी वेबसाइट पर Load कम रहेगा जिसके वजह से आपकी वेबसाइट की Loading-Speed बहुत ही अच्छी रहेगी।

तो इसलिए आप केवल जरूरी Plugin को ही Install करे और कोशिश करे की अगर वो काम किसी Source Code से हो जाएगा तो उसी से करने की कोशिश करे।

ब्लॉग पर Plugin Install करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है आपको बस Plugin वाले Option पर क्लिक करना है और Add New Plugin पर क्लिक करने के बाद आपको वहाँ पर एक सर्च बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको जो भी Plugin Install करना है उसका नाम लिख कर सर्च कर दीजिये।

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

उसके बाद आपने जो Plugin को सर्च किया था वो उस सर्च लिस्ट में आ जाएगा उसके बाद आपको उस Plugin को Install करने के बाद Activate भी कर लेना है तभी आप उस Plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

मैंने W3 Total Cache सर्च किया था और मुझे निम्नलिखित रिजल्ट मिला!

आप किसी भी Plugin को install करने से पहले अधिक जानकारी के लिए “More Details” पर क्लिक कर सकते हैं।

अब “Install Now” पर क्लिक करें और फिर “Activate Plugin” पर क्लिक करें।

Plugin install करने के बाद प्लगइन के सेटिंग पेज पर जाना है और आवश्यक Settings को Change करना है। किसी भी WordPress Plugin Install करने के बाद, हमेशा उसकी सेटिंग कॉन्फ़िगर करें।

आपके लिए ये सभी Plugins जरुरी है आप इनको जरूर Install करिये :- 

  • Yoast SEO
  • ShortPixel
  • Akismet
  • Wp Super Cache

Yoast SEO:-  इस Plugin का इस्तेमाल हम अपने वेबसाइट के SEO के लिए करते है, इस Plugin की सहायता से हमे अपने ब्लॉग पर SEO करने में बहुत मदद मिलती है। जैसी कि हम कोई भी पोस्ट लिख रहे है तो उसका On Page SEO करने में इस Plugin से बहुत आसानी हो जाती है।

हम जो भी पोस्ट लिख रहे है उसमे हमे ये बताता है कि क्या-क्या कमी है और उसका सुधार कैसे करने चाहिए इसके Free और Paid दो Version उपलब्ध है आप शुरुआत में Free वाला इस्तेलाम कर सकते है अगर बाद में आपको लग रहा है कि आपको अब Yoast SEO Premiuim इस्तेमाल करना चाहिए तो आप वो भी कर सकते है।

ShortPixel:- ये Plugin हमारी वेबसाइट में Add होने वाली सभी Images को  Compress करने में बहुत मदद करता है। बहुत सारे लोग Featured Image या फिर पोस्ट में कोई और भी Images Use किया गया है।

उसको बिना Compress किये अपलोड कर देते है जो कि हमे अपने पोस्ट के सभी Images को Size को कम करके ही अपलोड करना चाहिए। क्योंकि ये एक On Page SEO का Term होता है।

Akismet:- शायद आप सभी लोग जानते होंगे कि कुछ लोग दूसरे वेबसाइट पर Spam Comments करते है इसलिए अगर आप Manually Spam Comment को डिलीट करने बैठे तो आपको बहुत समय लग जाएगा।

इस Plugin से आप सभी Spam Comment को Moderate कर सकते है अगर आपको लगता है कि ये Spam Commnet नहीं है तो आप उसको Approve कर सकते है।

WP Super Cache:- वेबसाइट में Cache होने के वजह से Loading-Speed बहुत Slow हो जाती है। और आप सभी बहुत अच्छे से जानते होंगे कि अगर यूजर को वेबसाइट 3-5 सेकंड में नहीं खुलता है तो आपकी वेबसाइट को छोड़कर किसी और वेबसाइट पर चला जाता है।

Upload द्वारा Plugin Install करना

सबसे पहले उस प्लगइन को डाउनलोड करना होगा जिसे आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग में Install करना चाहते है। इसके बाद Download.zip फ़ाइल को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर अपलोड कर सकते हैं और Install कर सकते हैं।

Plugins >> Add New पर क्लिक करें फिर Upload Plugin पर क्लिक करें और .zip फ़ाइल को अपनी Computer से सीधे वर्डप्रेस में Upload करें। इसके बाद आप Upload plugin को activate कर सकते है।

फाइल अपलोड करने के बाद, आप बस वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर वर्डप्रेस Plugins को activate कर सकते हैं।

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Keyword:- what is plugin in wordpress, wordpress plugin kya hai, what is plugin in wordpress in hindi, wordpress me page kya hai, wordpress plugins free

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *