पायलट बनना अधिकांश युवाओं का सपना होता है, जिसको साकार करनें के लिए लगन के साथ अत्यधिक परिश्रम की आवश्यकता होती है, पायलट वह व्यक्ति होता है, जिसके द्वारा वायुयान संचालित किया जाता है, वायुयान में मुख्य पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है, जो विमान चलाने में सहायता करते है, यह कार्य अत्यंत ही जिम्मेदारी का होता है, इसलिए पायलट को मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य होना चाहिए, यदि आप की रूचि इस क्षेत्र में है, और आप भी एक पायलट बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता
आपको पायलट बननें के लिए बारवीं मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय से उत्तीर्ण करने के बाद इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है |
व्यक्तिगत योग्यता
- इस क्षेत्र में अभ्यर्थी की आँखों की रोशनी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए और आपका मोटर स्किल्स कॉर्डिनेशन बहुत ही अच्छा होना चाहिए
- एक सफल पायलट के लिए उसका मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए
- फ्लाइंग के लिए आपके अंदर उत्साह होना चाहिए
पायलट बनने के लिए आवश्यक लाइसेंस है
यह लाइसेंस इस प्रकार है-
छात्र पायलट
छात्र पायलट प्रमाण पत्र के लिए पात्र होने के लिए, आपको कम से कम 16 वर्ष का होना चाहिए और संघीय विमानन विनियमन (एफएआर) भाग 61.83 के लिए आवश्यक अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।
निजी पायलट
निजी पायलट बनने के लिए, आवेदक कम से कम 17 वर्ष का होना चाहिए और प्रति FAR भाग 61.103 प्रति अंग्रेजी पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने में का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । इसके अतिरिक्त, आपको संघीय विमानन नियमों के अनुसार जरूरी आवश्यक जमीन और उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक
वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक आवेदकों को कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए, और अभ्यर्थी को अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
एयरलाइन परिवहन पायलट
अधिकांश एटीपी आवेदकों की आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन कुछ पायलट 21 साल की उम्र में प्रतिबंधित एटीपी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं |
फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण
- प्रत्येक पायलट प्रमाणपत्र या रेटिंग में आम तौर पर ग्राउंड स्कूल और उड़ान प्रशिक्षण दोनों का एक सम्मिलित किया जाता है, इसके अंतर्गत छात्रों को एफएए लिखित परीक्षा और एफएए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है
- ग्राउंड स्कूल में विभिन्न विधियों के द्वारा पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है, बड़े फ्लाइट स्कूलों में ग्राउंड स्कूल प्रशिक्षण अक्सर कक्षा सेटिंग में आयोजित किया जाता है, कभी-कभी ग्राउंड स्कूल एक कंप्यूटर-आधारित पाठ्यक्रम या ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से एक उड़ान प्रशिक्षक के साथ आयोजित किया जाता है
- एक प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में एफएए लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सभी आवश्यक सामग्री को शामिल किया जाता है, इसमें लिखित परीक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षक “साइन-ऑफ” शामिल रहता है, इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छोटे से उड़ान स्कूल,फिक्स्ड आधारित ऑपरेटर (एफबीओ), पीईए जैसे बड़े उड़ान स्कूल के साथ प्रशिक्षण को सम्मिलित किया जाता है
- पीईए जैसे मान्यता प्राप्त स्कूल में उड़ान प्रशिक्षण आयोजित करने से कई प्रकार के लाभ है, इन लाभ के अंतर्गत आपको अच्छे प्रशिक्षकों और विमानों के साथ लगातार उड़ानों का लाभ प्राप्त होता है
वेतनमान
मुख्य पायलट को 4,00,000 से 5,00,000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होता है और सह-पायलटों को 2,25,000 से लेकर 3,25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन आसानी से प्राप्त हो जाता है |
मुख्य प्रशिक्षण संस्थान
- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए, नई दिल्ली
- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
यहाँ पर हमनें पायलट बननें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल magicidea.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- आईएएस कैसे बने? (IAS Kaise Bane)
- PCS क्या है (What is PCS) PCS Kaise Bane
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने
- ITI Course कैसे करे – ITI Kya Hai
- पॉलिटेक्निक क्या है ? Polytechnic Kya Hai
- पीएचडी (Phd) क्या है कोर्स, फ़ीस, कैसे किया जाता है
- SSC Kya Hai – (SSC क्या होता है) पूरी जानकारी
- बीटेक (B.Tech) कैसे करे – योग्यता, फीस
- MBA के बाद क्या करे व कैसे बनाये करियर
- फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें
- पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?
- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने- Police Constable Kaise Bane