पटवारी जिसे लेखपाल भी कहते हैं, यह राजस्व विभाग में एक अधिकारी का पद है। इसे राजस्व अधिकारी भी कहा जाता है। यह राज्य सरकार का एक अधिकारी होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पटवारी क्या होता है, कैसे बने, योग्यता, आयु सीमा, भर्ती परीक्षा, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, वेतन आदि के बारे में बताएंगे। यदि आप भी पटवारी बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको Patwari के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
पटवारी का पद उन students के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जो 12वीं पास करने के बाद कोई सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। Government job हमारे future को secure बना देती है, वैसे ही पटवारी की sarkari naukri भी विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बना सकती है।
यदि आप पटवारी का पद हासिल करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी नॉलेज प्राप्त करनी होगी। जैसे, पटवारी बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है।
इस आर्टिकल में हम Patwari job के इच्छुक छात्रों की जानकारी के लिए पटवारी कैसे बनते हैं? के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
पटवारी क्या होता है? What is Patwari in Hindi
पटवारी एक सरकारी अधिकारी होता है जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि के Ownership के बारे में रिकॉर्ड रखता है। पटवारी भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के रूप में जाना जाता है। भूमि को मापना और भूमि का रिकॉर्ड रखना पटवारी का मुख्य कार्य है।
एक पटवारी को एक अलग क्षेत्र दिया जाता है, उस क्षेत्र में जमीन से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने की जिम्मेदार पटवारी यानी लेखपाल की होती है। इसके अलावा, पटवारी को सरकार के आदेश अनुसार कार्य करने पड़ते हैं।
पटवारी को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे, लेखपाल, पटेल, ग्राम लेखाकार, पटनायक, तलाटी आदि।
पटवारी कैसे बने? How to Become Patwari in Hindi
राज्य सरकार पटवारी के रिक्त पदों के लिए Notification जारी करती है, जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी होती है। आप इसकी निर्धारित तिथि के अनुसार apply कर सकते हैं, उसके बाद परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पटवारी बनने के उम्मीदवार के पास कुछ योग्यताएं होनी जरुरी है, जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
पटवारी बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become a Patwari)
1. 12वीं क्लास पास करें
पटवारी बनने के उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास करनी होगी। (आप किसी भी सब्जेक्ट में 12th पास कर सकते हैं जैसे, आर्ट, कॉमर्स, साइंस आदि।)
2. ग्रेजुएशन पूरी करें
पहले, 12वीं के बाद ही पटवारी के लिए आवेदन कर सकते थे लेकिन अब, इसके लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई जरुरी कर दी है। इसलिए 12 कक्षा क्लियर करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें।
3. कंप्यूटर कोर्स करें
पटवारी बनने के लिए कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी जरुरी है इसलिए पटवारी के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य कर दिया है। आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं।
4. CCC Certificate प्राप्त करें
चूँकि, पटवारी बनने के लिए कंप्यूटर कोर्स लाजमी है, इसलिए पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए NIEILIT द्वारा प्रमाणित CCC कोर्स certificate (Course on Computer Concepts) होना जरुरी है।
5. आयु सीमा
पटवारी पद के उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में नियमानुसार छुट दी जाती है। (पटवारी के लिए age limit अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती है।)
पटवारी बनने के लिए क्या करें? (What to Do Become a Patwari?)
पटवारी बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होगा।
लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा (Written exam) 100 अंकों का होगा जिसमें multiple choice प्रश्न पूछे जाते हैं। इस exam को हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलता है।
लिखित परीक्षा में 5 सब्जेक्ट शामिल हैं जैसे, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक क्षमता, हिंदी भाषा, पंचायत प्रणाली, ग्राम अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर।
- स्टेनोग्राफर कैसे बने- Stenographer Kaise Bane
- सीटेट (CTET) परीक्षा क्या है- What is CTET, CTET Kya Hai
पटवारी का पद हासिल करने के लिए आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों की तैयारी करनी होगी क्योंकि written exam और interview में प्राप्त अंकों के आधार पर ही पटवारी पद के लिए चयन और नियुक्ति की जाती है।
Interview
यदि आप 100 अंकों की लिखित परीक्षा में कम से कम 80 marks प्राप्त करते हैं तो ही आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थी को training से गुजरना होगा। यदि आप प्रशिक्षण में पास हो जाते है तो आपको अंतिम नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है और आप बन जाते हैं पटवारी।
पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Patwari Exam?)
पिछले प्रश्न पत्र को हल करें। समय सारणी बनाकर तैयारी करें, हर एक विषय के लिए समय निर्धारित करें, जो सब्जेक्ट कठिन है उसके लिए ज्यादा समय दें, जिस विषय में आप कमजोर है उसे ज्यादा पढ़ें। mock test में हिस्सा लें।
पटवारी का काम क्या होता है? Work of Patwari
एक पटवारी की मदद से ही किसी जमीन को खरीद या बेचा जा सकता है, भूमि का आवंटन करना, राजस्व रिकॉर्ड अपडेट करना, खेतों का स्थानांतरण करना, अपने क्षेत्र में भूमि विवाद से संबंधित मामले निपटाना आदि।
पटवारी या लेखपाल का मुख्य काम भूमि पैमाईश करना होता है। इसके अलावा, एक पटवारी सरकार द्वारा निर्देशित कई अन्य काम भी करता है।
पटवारी का वेतन (Patwari Salary)
एक पटवारी को हर महीने 5 से 20 हजार तक वेतन मिलता है, इसके अलावा, ग्रेड पे भी मिलता है। अगर बात करें, तो एक पटवारी को औसतन per month 25,000 हजार तक सैलरी मिलती है।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने आपको पटवारी के बारे में बताया। जैसे, पटवारी क्या होता है, इसके कार्य, पटवारी कैसे बनते हैं? पटवारी बनने के लिए योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा की तैयारी, एग्जाम पैटर्न आदि। साथ ही, हमने आपको पटवारी का वेतन भी बताया।
हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको पटवारी कैसे बने? के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।
यदि आपको Patwari kaise bane? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके। धन्यवाद!
यहाँ भी जरूर पढ़े:-