Linux क्या हैं - What is Linux in Hindi

Linux क्या हैं ? What is Linux in Hindi

आज के इस ब्लॉग में हमलोग जानेंगे की what is linux in hindi ? Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से कैसे अलग होता है? और इससे जुड़े और भी सवालों के बारे में भी जानेंगे। इसके लिए आपको  को पूरा पढ़ना होगा।

लिनक्स (linux) एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है। लिनक्स ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है यानी लिरिक्स का कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए निशुल्क इस्तेमाल कर सकता है यह अभी तक का सबसे कामयाब सॉफ्टवेयर माना जाता है आइए जानते हैं लिनक्स (linux) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और जानकारियां – लिनक्स क्या है – What is linux in Hindi

Linux क्या है (Linux kya hai):

Linux एक Unix जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है। ये एक open source और फ्री operating system है। Linux को कोई भी प्रयोग कर सकता है वो भी बिना किसी शुल्क के। Linux ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका मतलब की आप इसके source code को लेके उसे अपने हिसाब से customize कर सकते है। linux का distribution GNU GPL यानी General Public License के अंतर्गत होता है। 

Linux किसने बनाया (Linux Kisne Banaya)

हालांकि Linux को डेवेलोप करने में developers की बहुत बड़ी community का हाथ है। लिनक्स की शुरुआत सबसे पहले Linus Torvalds ने की थी। इसीलिए Linus Torvalds को Linux का पिता भी कहा जाता है। 

Linus Torvalds ने Linux की शुरूआत 1991 में किया था जब वे University of Helsinki स्टूडेंट थे। Linus Torvalds अभी एक Finnish-American सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 

Linux का प्रयोग कहाँ होता है ( Whare Linux used in Hindi ) :

Linux का प्रयोग Computers,  Mobile Devices, Mainframes, Embedded Devices तथा Servers  में होता है। 

हमारा Android phone भी Linux Based ही है। 

Linux का सबसे ज्यादा प्रयोग सर्वर में किया जाता है। गूगल, फेसबुक तथा अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने servers को मैनेज करने के लिए Linux का प्रयोग करती हैं। 

इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट है उनमें से लगभग 70 प्रतिशत Linux Server पर Host हैं। 

Linux कैसे काम करता है (How Linux Works in Hindi ):

Linux में एक kernel होता है जो कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को हार्डवेयर access करने की अनुमति प्रदान करता है। 

Kernel का हार्डवेयर पर पूरा अधिकार रहता है। जब किसी सॉफ्टवेयर को किसी हार्डवेयर की आवश्यकता पड़ती है तो वो Operating system जे पास अपना Request भेजता है। तथा Oprating System kernel की मदद से उस एप्पलीकेशन को हार्डवेयर प्रदान करता है। 

Linux kernel बहुत सारे डिस्टिब्यूशन बने हैं। इन्ही डिस्टिब्यूशन को अपने सिस्टम में Install किया जाता है।

डिस्टिब्यूशन क्या है ( Linux Distribution kya hai ): 

Linux एक Kernel है तो आप direct linux नही install कर सकते अपने सिस्टम में। 

Linux OS = Linux Kernel + GNU Utilities

Linux के बहुत सारे डिस्टिब्यूशन Available हैं जिनको Download करके आप लिनक्स चला सकते हैं। 

पॉपुलर लिनक्स डिस्टिब्यूशन :

यहाँ कुछ Popular Linux Distribution दिए गए है।

  • Kali Linux
  • Ubuntu
  • Cent OS
  • Fedora
  • Linux Mint
  • Debian

Linux vs Unix vs Windows :

Linux :

Linux Operating system एक Free, Open Source तथा non propriety Operating System hai। 

लिनक्स Unix के जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन यूनिक्स या उसका Version नही है। 

Linux को GNU Genral Public License के अन्तर्ग वितरित किया जाता है। 

Unix :

Unix एक Propriety Operating System है। 

Unix को Bell Laboratory me बनाया गया था। 

यूनिक्स का लाइसेंस IBM(AIX), Solaris (Sun OS), HP (HP-UX), Apple (OSX) के पास है

Windows : 

Windows एक Closed Source Operating System है। इसका सोर्स कोड आपको नही मिल सकता है। Windows को Microsoft कंपनी ने बनाया है। 

Linux की तरह Windows फ़्री नही है। Windows यूज़ करने के लिए आपको Pay करना पड़ेगा। 

Linux FAQs : 

  • Linux क्या है ? 

Linux एक Open Source तथा Free Oprating System है। जिसे कोई भी GNU Genral Public License के अंतर्गत प्रयोग कर सकता है। 

  • क्या Linux Oprating System Unix Oprating System का नया Version है ?

नही Linux Unix का version नही बल्कि उससे Inspired है। Linux तथा Unix में बहुत सारी समानता है। 

Conclusion:
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको आज के इस ब्लॉग what is linux in hindi ? Linux अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से कैसे अलग होता है? एवं linux के distribution के बारे में भी जानकारी मिल गया होगा अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और किसी प्रकार के query है तो आप कमेंट में जरूर लिखे। इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *