hyperlink kya hota hai

Hyperlink क्या होता है? Link कितने प्रकार के होते हैं?

Hyperlink क्या होता है? Link कितने प्रकार के होते हैं? क्या आप जानते हैं की link या hyperlink क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं? Do you know what is Hyperlink? How many types of link? आज के इस पोस्ट में मैं Hyperlink जिसका short form link होता है इसके बारे में बताने जा रहा हूँ| साथ ही साथ इस पोस्ट में मैं Internal, External और Out bounds link के बारे में भी बताऊंगा|

आपने बहुत बार Internet चलाया होगा पर क्या आप इन छोटी छोटी बातो के बारे में जानते हैं की किसको Link कहा जाता है और इसके कितने प्रकार होते हैं? दोस्तों हम life में बहुत सारी चीजो को देखते हैं पर हम बहुत से छोटे छोटे बातो को Ignore कर देते हैं |

Hyperlink क्या होता है? और Link क्या होता है?

दोस्तों Hyperlink जिसका short form Link होता है यह एक HTML object होता है जो की हमें एक page से दुसरे page पर जाने में मदद करता है जब हम उस पर click करते हैं| Hyperlink लगभग सभी web pages पर मिलते है| अगर simple शब्दों में कहें तो Link एक ऐसा HTML object होता है जो की दो web pages को जोड़ने का काम करता है|

किसी भी web page में text, image and other HTML object पर link attached हो सकता है| Generally link का कलर blue होता है पर इसे आप HTML और CSS की मदद से इसका color change कर सकते हैं| जब किसी भी text में link attached होता है तो उसका color blue हो जाता है और साथ ही साथ underline भी हो जाता है पर आजकल underline को remove कर दिया जाता है सभी website से ताकि website का look अच्छा दिखे|

जब link किसी भी image पर attached होता है और अगर आप उस image पर mouse cursor ले जाते हैं जिसे HTML में Hover कहा जाता है तो image का size या effect change होता है जिससे हमें ये पता चल जाता है की इस पर link attached है| Link का example:

Image Link: <a href=”https://magicidea.in/wp-content/uploads/2020/08/SEO-Kya-Hai-300×177.jpg” />”><img src=”images/image-name.jpg” alt=”Small image”></a>

Text link:  <a href=”https://magicidea.in/seo-kya-hai/”>SEO Page ka Link क्या होता है </a>

यह वीडियो भी जरूर देखो।।।

Hyperlink कितने प्रकार के होते हैं?

Friends! Hyperlink कुल दो प्रकार के होते हैं – Internal और External. पर यदि आप इसके बारे में internet पर search करेंगे तो आपको बहुत सारे link के बारे में पता चलेगा इसलिए लगभग सभी link के बारे में मैं बता रहा हूँ|

Internal Link

Internal link वैसा link होता है जो की किसी भी text, image and other HTML object पर click करने के बाद उसी domain के अन्दर किसी दुसरे page पर redirect हो जाता है मतलब की उसी domain का कोई और page open हो जाता है|

जब आप किसी website को open करते होंगे तो आपने देखा होगा की सभी website में menu bar होता है जिसमें click करने के बाद किसी दुसरे page पर redirect हो जाता है मतलब की कोई दूसरा page open हो जाता है| इसकी को internal link कहा जाता है|

External link

External link वैसे link को कहा जाता है जिस पर click करने के बाद एक domain से किसी specific domain that means किसी दुसरे domain पर redirect हो जाता है| वैसा link जो की extra knowledge के लिए किसी दुसरे website का link add किया जाता है उसे External link कहा जाता है|

Relative and Absolute Link

इस link को समझने के लिए सबसे पहले हम आपको दो link देते हैं:

  1. <a href=”/seo-kya-hai/”>Seo Kya Hai</a>
  2. <a href=”https://www.magicidea.in//seo-kya-hai/”>Seo Kya Hai</a>

Relative link वैसे link को कहा जाता है जो की link में किसी भी domain name को contain नहीं करता है that means वैसा link जिसमें कोई भी domain name include नहीं होता है उसे Relative link कहा जाता है| Relative link को हम Internal link के समय use करते हैं जब हमें अपने ही website के किसी दुसरे page को link करना होता है| जैसा की आप ऊपर के पहला link देख रहे हैं जिसमें की domain name available नहीं है और इसी कारण इसे Relative link कहा जाता है|

Absolute link वैसा link होता है जिसमें किसी भी website का domain name include रहता है that means वैसा link जिसमें domain name include हो उसे Absolute link कहा जाता है| Absolute link generally External link में उपयोग किया जाता है जब हमें किसी दुसरे website को link करना होता है| आप ऊपर के second link में देख रहे हैं की domain name available है जिसके कारण यह Absolute link कहलाता है|

Outbound और Inbound link में क्या difference है?

Outbound link वैसा link होता है जिस पर click करने के बाद किसी दुसरे website पर redirect हो जाता है that means वैसा link जो की आपके website से किसी specific website या किसी दुसरे website को point करता है उसे Outbound link कहा जाता है| बहुत सारे लोगो का कहना है की अगर आप अपने blog पोस्ट में outbound link add करते हैं तो आपका blog Google के द्वारा penalize कर दिया जायेगा पर ऐसा नहीं है दोस्तों हरेक पोस्ट में अगर हो सके तो एक outbound link जरुर add करें जो की SEO के लिए बेहतर होता है और अगर आप किसी दुसरे blog या website का link add कर रहे हैं जो की popular नहीं है तो उसे nofollow बनाएं|

Inbound link वैसा link होता है जो की किसी दुसरे website से आपके website पर आता है उसे Inbound link कहा जाता है| Inbound link को Backlink भी कहा जाता है जो की हम किसी दुसरे के website पर comment करके प्राप्त करते हैं| Google वैसे blog या website को penalize कर देता है जिसके बहुत सारे low quality backlink होते हैं|

Low quality backlink वैसे backlink को कहा जाता है जो की किसी low quality website या blog से आ रहा हो that means उसका ट्रैफिक बहुत ज्यादा नहीं आता हो और आपके website से related blog या website ना हो| इसलिए कभी भी backlink बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा low quality backlink ना बनाएं|

अगर आप बहुत ज्यादा low quality backlink बनाते हैं तो Google आपके blog को penalize कर सकता है और आपका website या blog search engine से hide हो सकता है|

Conclusion-

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Hyperlink क्या होता है? hyperlink कितने प्रकार के होते हैं? Outbound और Inbound link में क्या अंतर है? Relative और Absolute link किसे कहा जाता है? मुझे आशा है की यह पोस्ट आपको बहुत आसानी से समझने में मदद किया होगा |

मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *