Google Analytics Kya Hai? Google Analytics in Hindi

Google Analytics ये वेबसाइट की Report चेक करने में बहुत मदद करता है। इसके मदद से हम बहुत सारी चीज़े पता कर सकते है। जैसे कि हमारी वेबसाइट पर कितने Page Views आ रहे है, और जितने भी लोग आ रहे है वो हमारे पोस्ट को कितने देर तक पढ़ रहे है या हमारे वेबसाइट पर कितने देर तक रुक रहे है। 

कुछ इस तरह की जानकारी के लिए हमे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को Google Analytics के साथ लिंक करना होगा है। उसके लिए हमे बस अपने Google Analytics अकाउंट में से Track Code को अपने वेबसाइट के Theme में लगा देना होता है। 

तो चलिए जानते है Google Analytics अकाउंट कैसे बनाते है और Track Code को कैसे ब्लॉग में लगते है। 

जब तक ये Track Code हमारे वेबसाइट में लगा रहेगा तभी तक बस हम अपने वेबसाइट के सभी चीज़ो को देख सकते है अगर गलती से हमसे Track Code ब्लॉग से हट जाता है तो Google Analytics काम करना बंद कर देता है। 

अब आपको सबसे पहले Google Analytics की वेबसाइट को Open करना जो की आप इस लिंक पर क्लिक करके Open सकते है Https://Analytics.Google.Com/Analytics/Web/

इसके बाद आपको Get Start पर क्लिक करना होगा और जो पेज खुलेगा उसमे आपसे जिस नाम से अकाउंट बनाना चाहते है उसका नाम पूछा जाएगा तो आप नाम को डाल दीजिये जिस भी नाम से आप अकाउंट को बनाना चाहते है या फिर आप अपने वेबसाइट का नाम भी डाल सकते है। 

उसके बाद हमे Web पर क्लिक कर देना है क्योंकि हम ये Analytics अकाउंट को अपने वेबसाइट के लिए बना रहे है। 

फिर हमे यहाँ पर अपने वेबसाइट का नाम और वेबसाइट की लिंक को सही से लिख देना है उसके बाद हम अपने वेबसाइट को किस Country से इस्तेमाल कर रहे है तो आपको India को सेलेक्ट कर देना है। 

तो कुछ इस तरह से Google Analytics का अकाउंट पूरी तरह से बन चूका है अब बस आपको इसके Tracking Code को अपने वेबसाइट में लगाना है। 

अकाउंट बनाने के तुरंत बाद आपको Tracking Code मिल जाएगा अगर नहीं मिलता है तो हमे Admin पर क्लिक करना है उसके बाद Property में आपको Tracking  Info का Option मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद Tracking Code पर क्लिक कर देना है

अब आपको इस Tracking Code को अपने ब्लॉग की Theme के <Head> Tag के निचे Paste कर देना है और Save Theme पर क्लिक कर देना है। 

तो बस इतना करने के बाद में हमारे वेबसाइट में Google Analytics पूरी तरह से लग चूका है, अब इसके मदद से हम वेबसाइट की रिपोर्ट आसानी से चेक कर सकते है। 

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Keyword:- google marketing analytics, google analytics tracking code, web analytics in hindi, google analytics tools overview, getting started with google analytics in hindi, google analytics certification.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *