आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Google Adwords के बारे में। एडवर्ड क्या है। वेबसाइड के लिए क्यो इंपोर्टेन्ट हैं इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।अगर आप सब भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़े।
जब कोई website या blog बनाता है तो वह उसे google में rank कराने की सोचता है| लेकिन इसके लिए आपकी website पर बहुत सारा traffic होना चाहिए और website पर traffic लाने का सबसे अच्छा तरीका होता है उसकी advertising करना|
- YouTube Channel कैसे बनाएं ? 5 मिनटों में खुद का यूट्यूब चैनल बनाना सीखें
- Google Adsense क्या है ? और Google Adsense से पैसा कैसे कमाए?
वैसे तो advertising करने के बहुत सारे तरीके है ,लेकिन Google Adwords सबसे अच्छा advertising network है| जिसके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है|
तो आइए जानते है कि Google Adwords क्या है? ,कैसे काम करता है और इसका account कैसे create करते है?
इस लेख में हम यह सब topic के बारे में बात करने वाले हैं
- Google Adwords क्या है?
- Google Adwords के कुछ महत्वपूर्ण Terms है?
- Google Adwords account कैसे बनाए?
- Google Adwords कैसे काम करता है?
- Google Adwords use करने के फायदे
Google Ads क्या है?
(What is google Adwords in hindi)
Google Ads को पहले Google Adwords के नाम से जाना जाता था लेकिन 2018 में Google ने Google Adwords का नाम बदलकर Google Ads रख दिया और अब इसे Google Ads के नाम से जाना जाता है
Adword Google का एक ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्रोग्राम हैं।गूगल एडवर्ड के माध्य्म से हम अपनी वेबसाइड को ऑनलाइन advertise कर सकते हैं।आप देखे होंगे कि जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो स्टार्टिंग के पहले पेज पर गूगल कुछ link देता है जिसके लेफ्ट साइड में “Ad”शो होता हैं ये वही कम्पनी होती है जो गूगल पर आपने व्यापार को प्रमोट करती है। जब भी कोई उस कम्पनी से रिलेटेड keyword गूगल पर सर्च करता है तो इस कंपनी की link Ad के साथ सबसे ऊपर शो होता हैं।एडवर्ड पर पैसे तब ही कटते है जब कोई Ad पर Click करता हैं।
Google Ads पर PPC (Per Click Cost) , CPM (Click Per Thousand), Text, Banner, Videos Ads आदि विज्ञापन की सुविधाएं प्रदान की गयी है।
- Top 30+ Bloggers in india 2020 – भारत में 25 Top हिंदी Blogger के लिस्ट आपको पता होना चाहिए
- SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते है ?
आप अपनी सेवाओं और उत्पादों का विज्ञापन Google Ads पर बहुत आसानी अपने Budget के अनुसार कर सकते है।
आप Ads ( विज्ञापन ) को Youtube Videos मे दिखा सकते है, लोगो की Website, Blogs और Search Engine में जहा चाहे वहा दिखा सकते है।
आसान तरीके से कह सकते है कि Google Ads विभिन्न प्रकार के विज्ञापन करता है Google विज्ञापन को अपनी Website जैस Blogger, Youtube पर करने के साथ दूसरे लोगो की Self Hosted Websites और Blogs पर भी करता है।
Google Search Engine में विज्ञापन दिखाने के लिए किसी की मदद नही लेता क्योकि Google Search Engine है Google Search Engine पर विज्ञापन को Google की Team और Software की मदद से दिखाया जाता है इसलिए Google Search Engine पर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन का पूरा पैसा Google को मिलता है।
Google Ads कैसे काम करता है?
Google Ads बहुत आसान तरीके से काम करता है इसके लिए Google लोगो से उनके सेवाओ और व्यापार के विज्ञापन को Google Ads की सहायता से लेता है।
उसके बाद लोगो की Ads को Software और Google Team की मदद से Search Engine के Search Result में दिखता है।
लोगो के Blog और Website पर विज्ञापन को दिखाने के लिए Google Ads सभी ads को Adsense को दे देता है और फिर Websites और blogs के मालिक जिनके पास Approved A dsense Account है वह अपने Adsnese account से ads निकल कर Website और Blogs पर लगा सकते है।
जो Adsense ads को Blogs या Website पर लगा देता है उनकी website और blogs जो भी website पर जाता है उन सभी लोगो को विज्ञापन (ads) दिखाई देती है।
- 3D Logo कैसे बनाये Photoshop में
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में (blog kaise banaye)
इस प्रकार विज्ञापन करने से मिलने वाले पैसे का 30-40% हिस्सा Google रखता है और बाकी का 60-70% हिस्सा website और blog के मालिक को Adsense account के द्वारा दे देता है।
यदि आप Website Blog पर ads लगा कर पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Website या Blog की जरूरत होती है उसके बाद आपको Adsense Account बनाना होता है।
यदि आप Google Ads पर विज्ञापन देकर अपनी व्यापार या सेवाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचना चाहते है तो उसके लिए आपको Google Ads Account बनाना होता है।
Google Adwords के कुछ महत्वपूर्ण Terms है?
- Keyword : आपको अपनी website के लिए ऐसे keyword select करने होंगे जिनका use करके आप अपने ads को चला सको| क्योंकि जब कोई उन keyword को google पर search करेगा तो वह आपकी website पर आएगा जिससे आपके पैसे कटेंगे|
- Ad copy : इसका मतलब होता है कि आपका ad कैसा दिखता है|
- Landing page : Ad पर click करने के बाद user जिस page पर पहुँचता है वह landing page होता है|
- Quality Score : आपका ad user की जरूरत से कितना मिलता-जुलता है तो वह quality score होता है|
- Ad Rank : आपका ad google में जिस position पर दिखाई देता है वह उसका Ad rank होता है|
- Location : Google Adwords में आपको location पर बहुत ध्यान देना होता है कि आप किस area के लोगों को अपना ad दिखाना चाहते है|
Google Adwords account कैसे बनाए?
(Google Adwords par account kaise banaye?)
Google Adwords का use करने के लिए आपको इसका account create करना पड़ता है| इसके account को बनाने के लिए निम्न step follow करते है जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले Google Adwords पर click करे|
- Sign in to Adwords का option आएगा तो आप simple पर click करे|
- इसके बाद अपनी Gmail id को login करे|
- Login करने के बाद Skip The Guided Setup पर click करे|
- अब आपके सामने एक form open होगा जिसमे आपको सारी detail fill करना है|
- इसके बाद save और continue पर click कर दे|
- इस प्रकार आपका Google Adwords पर account बन जाता है|
Google Adwords कैसे काम करता है?
Google adwords kaise kare?
Google Adwords का use करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे kewords की list बनानी होगी जो आपकी website के लिए बहुत जरुरी हो| इसके लिए आप Google Adwords Keywords Tool या Traffic Estimator Tool की help भी ले सकते है|
यह tool आपकी website से related keyword को select करने में help करते है तथा हर keyword का खर्च भी बताते है| इसके साथ-साथ यह tool बताते है कि कितनी price में कितने click हो जाते है|
- YouTube पर 1 Million Views का कितना पैसा मिलता है?
- फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं – Free Website Kaise Banaye
जब भी कोई user आपके ads से related keyword का use करके कुछ भी search करता है तो google search की गई website जिसे user ने open किया है उस पर advertiser के ads को show कर देता है| जब show किए गए ads पर कोई user click करके advertiser की website पर आता है| तो उसे google को पैसे pay करना पड़ता है|
Google Adwords use करने के फायदे –
Google adwords ke Fayde in Hindi?
जब भी कोई new website या किसी भी प्रकार के product की advertising करना चाहता है तो वह Google Adwords का use करता है क्योंकि इसका use करने से उन्हें बहुत से फायदे होते है| जैसे –
- इसका use करके आप अपनी website के traffic को बढ़ा सकते है|
- यह traffic बढ़ाने का SEO से भी अच्छा तरीका है|
- यह किसी भी प्रकार के brand को promote करने का सबसे अच्छा तरीका होता है|
- इसकी help से आप online तथा offline दोनों प्रकार के business को promote कर सकते है|
- यह product buy करने की सबसे ज्यादा सम्भावना होती है क्योंकि यह पर product की picture ,price ,store का नाम आदि दिखाया जाता है|
तो दोस्तों अगर आप new blogger है और अपने blog या website पर traffic बढ़ाना चाहते है या फिर कम time में ही अपने product को बेचना चाहते है तो Google Adwords का use जरुर करे| क्योंकि Google Adwords आपके ad को उन लोगों को दिखाता है जो आपके product के बारे में जानना चाहते है| यदि आपको इस Post में कोई बात समझ नही आयी है या इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप Comment में जरूर पूछे।
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- What is PHP (PHP क्या है?) और इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
- HTML क्या है – What is HTML in Hindi -Lesson 1
- SSL Certificate क्या है, इसे Cpanel में कैसे install करें?
- PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे खोले?
Keyword:- Google Adwords क्या है, google adwords starts, how google adwords works in hindi, google adsense kya hai, google ads kya hai, google adwords login, google ads pricing, google adwords tutorial, google ads support, how to use google ads, google adwords sign up, google ad specialist, google adwords ppc, google adwords puri jankari hindi me, Google AdWords Kya Hai, Google Adwords Kya Hai Aur Kaise Work Karta Hai, Google Ads क्या है, Google ads kya hai, What Is Google Adwords, adword kya hota hai hindi me, google keyword planner tool.