ftp kya hai

FTP Kya Hai – What is FTP in Hindi (एफटीपी क्या है)

आप सब आज के इस पोस्ट में हम FTP के बारे में जानने वाले हैं और बात करने वाले हैं कि FTP Kya Hota Hai और यह कैसे काम करता हैं? FTP को कैसे यूज़ करें? अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है या इसके बारे में थोड़ा जानते हैं और पूरी जानकारी को लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहिए आज हम इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।

इंटरनेट (Internet) से आप प्रतिदिन कुछ न कुछ डाउनलोड (Download) या अपलोड (Upload) करते हैं या ईमेल के साथ फाइल अटैच करके भेजते हैं, इन सब के पीछे काम करता है File Transfer Protocol (FTP) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) तो आईये जानते हैं क्‍या है File Transfer Protocol (FTP) –

FTP Kya Hai – What is FTP in Hindi

FTP की फुल फॉर्म File Transfer Protocol होती है. एफ़टीपी उस कंप्यूटर से चलती जानकारी के लिए एक उपयोगी उपकरण है जो आप उस सर्वर पर काम कर रहे हैं जहाँ एक वेबसाइट होस्ट की गई है. यदि आप एक वेब सर्वर पर वर्डप्रेस स्थापित करना चाहते हैं. File Transfer Protocol एक ऐसी प्रणाली है जिससे के द्वारा आप Files का आदान प्रदान करते है. FTP एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जहां आप अपने Computer और Hosting Server की File को एक साथ एक जगह पर Access कर सकते हैं और वहां पर Drag और Drop करके File को Upload कर सकते है. अपने Computer की File को Web Server पर Upload करने के लिए आपको FTP का प्रयोग करना पड़ता है. इसका Use दो तरह से किया जा सकता है. File Transfer Protocol Command का Use करके या File Transfer Protocol Software का Use करके.

अगर आसान शब्दों में कहा जाये तो FTP ऑनलाइन फ़ाइलों को ट्रांसफर करने का एक तरीका है. FTP Software का उपयोग करके आप आप अपने Web Server से कोई भी File Download कर सकते है या Upload कर सकते है. File Transfer Protocol का उपयोग आप WordPress और Website में कई तरह के काम करने के लिए कर सकते है.

एफटीपी की फुल फॉर्म (ftp full form in hindi)

एफटीपी की फुल फॉर्म होती है, फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (ftp – file transfer protocol).

FTP कैसे काम करता है

सबसे पहले FTP को उपयोग करने के लिए FTP में जाके अकाउंट Log In करना होता है. इसके बाद FTP Account Open हो जाने के बाद आप किसी भी File को अपने कंप्यूटर से सर्वर या सर्वर से कंप्यूटर पर Transfer कर सकते है. यह फ़ाइल TCP/IP की मदद से Transfer होती है. जब आप किसी भी फ़ाइल को कंप्यूटर से सर्वर पर Transfer करते है तो उस Porcess को Uploading कहते है और जब किसी फ़ाइल को सर्वर से कंप्यूटर पर Transfer करते है तो उस Process को Downloading कहते है.

File Transfer करने के लिए FTP दो प्रकार के Connection का उपयोग करता है –

  • Control Connection – Control Connection का उपयोग Connection को Open या Close करने और Server को Command Send करने के लिये किया जाता है.
  • Data Connection – Data Connection का उपयोग Connection Installed होने बाद Data Connection के जरिये से Client Server के बीच File को ट्रांसफर किया जाता है.

इसमें Client के माध्यम से Port Number 21 पर Control Connection शुरू किया जाता है. इसके बाद Connection Installed होने पर Client द्वारा Commands Send की जाती हैं और Command के अनुसार Server Port Number 20 पर Data Connection शुरू करता है और इसी Data Connection के जरिये Files को ट्रांसफर किया जाता है.

FTP का कैसे उपयोग किया जाता है

FTP का कैसे उपयोग किया जाता है और FTP के द्वारा Web Server पर File को कैसे Upload किया जाता है इसके लिये आप नीचे दिए गये तीन Steps को फॉलो कर सकते हो –

  • Command-Line – Command Line FTP के माध्यम से आपने Command Line का उपयोग किया होगा हर Operating Systems चाहे वह Windows हो या Linux हो या फिर Mac OS हो इन सभी में FTP के लिए कुछ Built-in Command दिये होते है जिनका उपयोग करके FTP Site से Connect किया जाता है.
  • Web Browser – Web Browser का उपयोग करके आप सीधे FTP का भी उपयोग कर सकते है इसके लिए आपको Address Bar में http:// की जगह ftp:// लिखना होगा और साथ में आपको User Name और Password में URL में Type करना होगा. Browser पर Address कुछ इस तरह होगा ftp://username:password@ftp.website.org/.
  • Graphical FTP Client – दोस्तों आप Graphical FTP Client का भी Use कर सकते हैं क्योंकि यह एक Type का Application होता है और इसका Interface बहुत ही User Friendly और Simple होता है. दोस्तों अगर आप Windows का उपयोग कर रहे है तो FileZilla Name का Application आप Internet से Free में Download कर सकते है.

एफटीपी का अतीत (history of ftp in hindi)

  • एफ़टीपी चार दशकों से इस दुनिया में है।
  • पहला एफ़टीपी 1971 में अभय भूषण के द्वारा एमआईटी में निकाला गया था।
  • 1980 में मॉडर्न एफ़टीपी जॉन पोस्टल द्वारा निकाला गया।
  • 1985 में जॉय्स रेनोल्ड्स द्वारा निकाला गया था।
  • 1997 में एफ़टीपीएस प्रोटोकॉल को एफ़टीपी में लागू करके चलाया गया था।

एफटीपी के फायदे (advantages of ftp in hindi)

  • एफटीपी दिन प्रतिदिन बिज़नेस में फ़ाइलों को भेजने में काम आता है।
  • एफ़टीपी की मदद से कंपनी में काम करने वाले लोग फ़ाइलों को कंपनी की दूसरी शाखा में आसानी से भेज सकते हैं।
  • लोग कंपनी की फ़ाइलों को सुरक्षा से भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह फ़ाइलों को भेजने का बड़ा ही सुरक्षित तरीका है।
  • आईटी कंपनीयाँ इसको आपदा के समय फ़ाइलों को भेजने के काम में लेते हैं।
  • वेबमासटर टीम एफ़टीपी को वेब पेज, वेब ऐपलीकेशन फ़ाइल और इमेज आदि को वेब सर्वर पर भेजने का काम करता है।

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *