digital signature kya hai

डिजिटल सिग्नेचर क्या है – What is digital signature in Hindi

क्या आप जानते है Digital Signature क्या है (What is Digital Signature Kya hai) दोस्तों वैसे तो आप Signatures को अपने जीवन में जगह जगह में इस्तमाल करते हैं. Signature अर्थात हस्ताक्षर ये हमारी सहमति की निशानी है. यदि कहीं हम अपने signature लिख रहे हैं तब इसका मतलब होता है की हम उस चीज़ से अपनी सहमति जाहिर कर रहे हैं . जैसे की किसी Bank के check book में, या फिर किसी सरकारी दस्तावेज में जहाँ हमारी सहमति हो वहां हम अपना Signature लिखते हैं.

लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है की ये Signatures को भी फर्जी किया जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो की किसी भी Signature की हुबहू नक़ल कर सकते हैं. अब यहाँ थोड़ी डरने की बात है क्यूंकि अगर ऐसे फर्जी Signatures से हमारी कठिन परिश्रम से कमाई गयी पैसे कोई लुट लेगा तो ये वाकई डरने वाली बात है. लेकिन अब आप घबराय नहीं क्यूंकि अब हम Physical Signature के बदले Digital Signature का इस्तमाल शुरू कर चुके हैं. जिससे की ऐसी फिरोती का काम नामुमकिन सा है. तो आज हम इस article में जानेंगे की ये Digital Signature क्या है और Digital Signature कैसे बनाये!

इस लेख में हम यह सब topic के बारे में बात करने वाले हैं

Digital Signature क्या है (What is Digital Dignature in Hindi)

डिजिटल सिग्नेचर एक डिजिटल मैसेज या डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता को प्रदर्शित करने के लिए एक गणितीय योजना है। डिजिटल सिग्नेचर एक प्राप्तकर्ता को यह विश्वास देता है कि मैसेज एक ज्ञात प्रेषक (Sender) द्वारा बनाया गया था| यह Digitally Sign किया हुआ एक विशेष कोड होता है जिसका उपयोग किसी भी ऑनलाइन डॉक्यूमेंट की प्रमाणिकता के लिए किया जाता है। डिजिटल सिग्नेचर (signature) हाथ के द्वारा किये गए सिग्नेचर की तरह ही होता है परन्तु हाथ के द्वारा किये गए सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित नही होते हैं जबकि डिजिटल सिग्नेचर विश्वसनीय तथा सुरक्षित होते है।

प्रमाणीकरण (authentication) सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर कुछ प्रकार के एन्क्रिप्शन पर निर्भर करते हैं। डिजिटल सिग्नेचर public key cryptography की विधि पर आधारित है। इसमें दो keys का प्रयोग किया जाता है। message को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और message को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

डिजिटल सिग्नेचर डिजिटल कम्युनिकेशन में एक इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट या मैसेज की प्रामाणिकता की गारंटी देता है और ओरिजिनल और असम्बद्ध डाक्यूमेंट्स के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।

ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर डिस्ट्रीब्यूशन, वित्तीय लेनदेन और अन्य स्थितियों में डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग किया जाता है जो जालसाजी या छेड़छाड़ का पता लगाने वाली तकनीकों पर निर्भर करते हैं। एक डिजिटल सिग्नेचर को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर के रूप में भी जाना जाता है|

Digital Signature कैसे बनाये और कैसे काम करता है

Digital signature provider एक विशेष तरह के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हैं जिसे Public key Infrastructure (PKI) कहते हैं। डिजिटल सिग्नेचर सार्वजनिक कुंजी (Public key) क्रिप्टोग्राफ़ी पर आधारित होते हैं, जिन्हें asymmetric cryptography भी कहा जाता है। यह दो कुंजी उत्पन्न करता है जो गणितीय रूप से जुड़े हुए हैं: Private Key और Public Key.

सार्वजनिक कुंजी (Public key) क्रिप्टोग्राफी दो पारस्परिक रूप से प्रमाणीकरण (authentication) क्रिप्टोग्राफ़िक कुंजियों पर निर्भर करती है। जो व्यक्ति डिजिटल सिग्नेचर बना रहा है, वह सिग्नेचर-संबंधी डेटा को encrypt करने के लिए अपनी निजी कुंजी (Private Key) का उपयोग करता है; उस डेटा को decrypt करने का एकमात्र तरीका है सिग्नेचरकर्ता की सार्वजनिक कुंजी (Public key)। इस तरह डिजिटल सिग्नेचर प्रमाणित होते हैं।

डिजिटल सिग्नेचर तकनीक में सभी पक्षों को यह विश्वास करने की आवश्यकता है कि सिग्नेचर बनाने वाला व्यक्ति अपने निजी कुंजी (Private Key) को गुप्त रखने में सक्षम है। यदि किसी और के पास सिग्नेचरकर्ता की निजी कुंजी (Private Key) तक पहुंच है, तो वह पार्टी निजी कुंजी (Private Key) धारक के नाम पर झूठे डिजिटल सिग्नेचर बना सकती है।

डिजिटल सिग्नेचर लागू और सत्यापित किया गया है, इस प्रकार है:

डॉक्यूमेंट या मैसेज सेंडर (सिग्नेचरकर्ता) या सार्वजनिक / निजी की (Key) आपूर्तिकर्ता अंतिम यूजर के साथ Public key शेयर करता है।

Sender, अपनी Private key का उपयोग करते हुए, मैसेज या डॉक्यूमेंट में एन्क्रिप्ट किए गए सिग्नेचर को जोड़ता है।

अंतिम उपयोगकर्ता डॉक्यूमेंट को डिक्रिप्ट करता है और सिग्नेचर की पुष्टि करता है, जिससे अंतिम यूजर को पता चलता है कि डॉक्यूमेंट ओरिजिनल सेंडर का है।

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट क्या हैं? (What is Digital Signature Certificate)

डिजिटल सर्टिफिकेट एक इलेक्ट्रॉनिक “पासवर्ड” है जो एक व्यक्ति, ऑर्गनाइजेशन को Public key infrastructure (PKI) का उपयोग करके इंटरनेट पर सुरक्षित रूप से डेटा का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है।

डिजिटल सर्टिफिकेट को Public key Certificate या identity certificate के रूप में भी जाना जाता है।

Digital Signature Certificate (DSC) ऑनलाइन ट्रैन्ज़ैक्शन्ज़ मे हो रहे इनफॅार्मेशन एक्‍सचेंज को हाई लेवल सिक्योरिटी प्रोवाइड करता हैं।

DSC में यूजर की पहचान (नाम, पिन कोड, देश, ईमेल एड्रेस, सर्टिफिकेट जारी किए जाने की तारीख और प्रमाणित प्राधिकारी का नाम) के बारे में जानकारी शामिल होती है।

क्या Digital Certificate और Digital Signature में अंतर है ?

मैं आपको बता दूँ की digital certificate और digital signature दोनों में बहुत अंतर है. Digital Certificate का इस्तमाल किसी website की trustworthiness को verify करने के लिए होता है जहाँ Digital Signature का इस्तमाल किसी document की को verify करने के लिए होता है.

Digital Signature Certificate की आवश्यकता (Needs of Digital Signature Certificate)

  • इनकम टैक्‍स रिटर्न के E-filling के लिए।
  • कंपनी इनकॉर्पोशन के E-filling के लिए।
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी और कॉस्ट एकाउंटेंट द्वारा ई E-Attestation के लिए।
  • गवर्नमेंट टेंडर के E-filling के लिए।
  • ट्रेडमार्क और कॉपीराइट ऐप्‍लीकेशन के E-filling के लिए।
  • एग्रीमेंट और कौन्‍ट्रैंक्‍ट के ई-साइनिंग के लिए।

डिजिटल सिग्‍नेचर सर्टिफिकेट के प्रकार (Types of Digital Signature Certificate)

Class I DSC

यह किसी भी व्यक्ति को जारी किया जा सकता हैं यह यूजर की ईमेल आइडेंटिफिकेशन को प्रमाणित करता है।

Class II DSC

यह बिजनेस और प्राइवेट व्यक्ति को जारी किया जाता हैं। यह किसी व्यक्ति की पहचान डेटाबेस के आधार पर करता हैं इसी कारण इसका प्रयोग Ministry of corporation affairs, sales tax और income department के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उपयोग किया जाता हैं|

Class III DSC

यह सबसे सुरक्षित होता हैं इसका प्रयोग ई कॉमर्स एवं ई ट्रेडिंग में पहचान स्थापित करने के लिए किया जाता हैं यह DSC सर्टिफाइड ऑथेरिटी (CA) द्वारा सीधे जारी किया जाता है और ऑथेंटिसिटी के हाई लेवल को इंडिकेट करता है, क्योंकि इसमें आवेदन कर रहे व्यक्ति को पंजीकरण प्राधिकरण (Registration Authority) के सामने खुद को पेश करने और अपनी पहचान साबित करने की आवश्यकता होती है।

Digital Signature के फायदे

Digital Signature का मुख्य काम है की किसी भी Digital Documents के साथ किसी भी किस्म का tampering(छेड़छाड़) और imparsonation (वेष बदलने का कार्य) को रोकना. इसके मदद से हमें एक किसी भी Digital documents की असली सचाई के बारे में पता चलता है की ये असली है या नकली.

Digital Signatures / पेपर Signature

अगर बात की जाए की कोन सी signature ज्यादा safe तो बतोर कोई सक के ये कहा जा सकते है की Digital Signature ज्यादा safe है Paper Signature के मुकाबले. ऐसा इसलिए क्यूंकि ink Signature या Paper Signature को बड़ी आराम से copy किया जा सकता है. पर ये शायद इतना आसान नहीं अगर हम बात करें Digital Signature की.

ऐसा इसलिए क्यूंकि Digital Signature में cryptographically एक electronic identity को एक electronic document में bind कर दिया जाता है. और जिसे की इतनी आसानी से कॉपी नहीं किया जा सकता.

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Conclusion-

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Digital Signature क्या है (What is Digital Signature in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस नए टेक्नोलॉजी के बारे में समज आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

Keyword:- digital signature kaise banaye in hindi, how to make digital signature in hindi, digital signature certificate, digital signature banane ke charan, digital signature kaise upload kare, dsc kya hota hai, digital certificate kya hota hai, how to get digital signature, digital signature process, what is digital signature and how it works, डिजिटल सिग्नेचर क्या है, डिजिटल सिग्नेचर क्या होता है, Digital Signature Kya Hai, What is digital signature in Hindi, What is Digital Signature Hindi में, Digital Signature क्या है और कैसे बनाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *