किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब में कार्यालय के लिखित कार्य को पूर्ण करने के लिए क्लर्क पद का सृजन किया जाता है, इस पद पर व्यक्ति को निर्धारित कार्य को समय पर पूरा करना पड़ता है, इसमें आप को लेटर टाइपिंग या रिपोर्ट बनाने एवं स्टॉक का सही हिसाब- किताब रखना होता है | सरकारी विभाग में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), बैंक, रेलवे, हाई कोर्ट तथा अन्य संस्थाओं द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम होता है, आपको उसी के अनुरूप परीक्षा की तैयारी करके चयन प्राप्त करना होता है | इस पेज पर क्लर्क (Clerk) बनने, सैलरी, योग्यता तथा तैयारी करने के विषय में बताया जा रहा है |
क्लर्क क्या होता है
क्लर्क बनने के लिए आपको अच्छे अंकों से इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | इसके अतिरिक्त आपको कम्यूटर से सम्बंधित एक वर्ष या छ: माह का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा | क्लर्क का मुख्य कार्य कंप्यूटर पर होता है, इसलिए आपकी कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड अच्छी होनी चाहिए |
यह सभी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रति वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बैंक, रेलवे, हाई कोर्ट, सचिवालय तथा अन्य संस्थाओं द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है | जो अभ्यर्थी एसएससी की सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर लेते है, उनका चयन सरकारी विभाग में क्लर्क के पद पर कर दिया जाता है |
योग्यता (Qualification)
क्लर्क बनने के लिए योग्यता इंटरमीडियट उत्तीर्ण करना आवश्यक है, परन्तु अन्य किसी क्षेत्र में क्लर्क बनने के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स और टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है |
सैलरी (Salary)
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) का पे बैंड 5200-20200 तथा ग्रास सैलरी 22,392 – 26,026 है |
तैयारी कैसे करे (Preparation Tips)
- क्लर्क बनने के लिए आपको पाठ्यक्रम को समझना होगा यदि आप एसएससी के माध्यम से क्लर्क बनना चाहते है, तो आपको इसके पाठ्यक्रम और पेपर के स्तर को समझना होगा उसी के अनुरूप आपको अपनी तैयारी शुरू करनी होगी |
- किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए परीक्षा योजना बनाना चाहिए, जिसमें आपको उसमें पूछे जाने वाले विषयों पर अपनी पकड़ को आधार बनाना चाहिए |
- आप यदि किसी विषय में कमजोर है, तो आपको उसमे अधिक ध्यान और समय देना चाहिए |
- आप को जो विषय सरल लगते हो आप उस पर कम समय दे सकते है |
- किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए समय सारणी बनानी होगी, तब ही आप समय के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते है |
- आपको परीक्षा के पिछले प्रश्न पत्र को हल करना होगा, जिससे आपको परीक्षा के प्रश्नों के विषय में सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
यहाँ पर हमनें आपको क्लर्क (Clerk) बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
यहाँ भी जरूर पढ़े:-
- CA सीए (Chartered Accountant) कैसे बने ?
- BDO Officer कैसे बने
- NCC क्या है, कैसे ज्वाइन करे
- टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर
- होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये – Hotel Managment Kya Hai
- फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें
- पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?
- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने- Police Constable Kaise Bane
- सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी- Govt Naukri Kaise Milegi
- सीटेट (CTET) परीक्षा क्या है- What is CTET, CTET Kya Hai