आप सभी का स्वागत है MagicIdea.in पर, जो की भारत का एक तकनिकी वेबसाइट (Web & Technology Blog) है. इस वेबसाइट का लक्ष्य ही सभी लोगों को Technology से जोड़ना है. जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की Technology से जुडी हुई सभी जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध करना है!
भारत के सिर्फ 40% लोग ही इंग्लिश को समझ पाते है। भारत की 60% आबादी, हिंदी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं जानती है। आज इंटरनेट सभी तरह की जानकारी और ज्ञान का बड़ा माध्यम है, और इसी के साथ भारतीय यूज़र्स की पहली पसंद इंटरनेट है, जहां वो अपने सवालों के जवाब तलाशते है।
हिंदी भाषियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने इस Website का निर्माण किया जहां आपको सभी तरह की जानकारी बिल्कुल सटीक रूप में प्रदान करवाई जाती है ताकि आपको आपके सवालों का सटीक जवाब मिले और आप सभी तरह की जानकारियों से अवगत रहें।
शिक्षा, इंटरनेट, तकनीक, योजनाए, एंड्राइड, कंप्यूटर, वेब डिज़ाइन और ग्राफ़िक डिज़ाइन की सभी तरह की जानकारी आपको मैजिक आईडिया पर सरल लेखों द्वारा प्रदान की जाती है। तो आज ही मैजिक आईडिया से जुड़ें और दूसरों को भी इसका लाभ पहुँचाए। अगर आप किसी भी सवाल का जवाब जानने में असमर्थ है तो आप अपना प्रष्न Magic Idea की Website पर पूछ सकते है।
Imran Khan के बारे में?
मेरा नाम इमरान खान हैं और मैं उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद (Delhi-NCR) के एक कस्बे का रहने वाला हूँ. मैंने Institute of Management Education (IME) से BCA और Punjab Technical University (PTU) से MCA किया हैं. मैंने अपनी सबसे पहली जॉब VMS Pvt. Ltd. से शुरू की में वहा पर Graphic Designing & Development, Web Designing में 9 Years काम किया ! मुझे आज भी अपनी जॉब से बहुत प्यार हैं. मैं आज भी अपने दोस्तों के साथ जॉब के अनुभव शेयर करता रहता हूँ. भारत में Corona Virus (Covid-19) के आ जाने से यहाँ Lockdown लग गया जिससे मेरी Job छूट गयी फिर बहुत समय बीत जाने के बाद मेने एक ब्लॉग सुरु किया मैजिक आईडिया ! आज मैं मैजिक आईडिया हिन्दी ब्लॉगिंग साइट का ओनर हूँ और मैंने अपने ब्लॉग के जरिये वेब टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, बिज़नेस आईडिया बहुत सारे आर्टिकल लिखे है और मुझे इसी बात से खुशी मिलती हैं कि मैंने देश को लोगो को कुछ जानकारी देने की कोशिश की हैं और मेरी कोशिश सफलता की तरफ जारी हैं.
सवाल हो कोई, जानकारी चाहो जब – सबकुछ है Magic Idea पर उपलब्ध है! और आप हमसे Live Chat और Email के जरिए पता कर सकते है !
आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ Magic Idea पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रही होगी!
Keyword:- magicidea.in, magic idea about us, magic idea website, magic idea delhi, magic idea ghaziabad, magic blog, magic idea blog, magic idea hindi blog, top 10 bloggers in india, hindi blogging website, hindi blogger websites, education blog in hindi, hindi blogs on life, hindi blog writing, blogspot hindi blog, india top blogger in hindi, Business Blogs In Hindi, imran khan hindi blog, blogging in hindi, imran khan delhi, imran khan ghaziabad, magic blog owner, magic blog ceo, magic blog founder.