facebook page create kaise banaye

Facebook Page कैसे बनाये ?

दोस्तों हम सभी Facebook का उपयोग हर दिन करते हैं लेकिन क्या आप जानते है की Facebook पर हम सिर्फ अपने दोस्तों से बातें, फोटो/वीडियो शेयर करने और स्टेटस डालने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है Facebook बहुत ही काम की चीज है।

अगर आपका कोई  व्यापार है या आपकी कोई  Website है तो आप फ्री में अपने व्यापार और Website का प्रमोशन Facebook से कर सकते है वो भी फ्री में, सिर्फ एक Facebook Page बनाकर। Facebook Page आपके Business और Website को बढ़ाने में बहुत मदद करता है।

Google के बाद Facebook ही ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग के लिए अनलिमिटेड आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन उसके लिए हमे जानना पड़ेगा की एक प्रोफेशनल Facbook page कैसे बनाये?

आप ये मान लीजिये की आज के कम्पटीशन की दुनिया में आपको अगर ब्लग्गिंग में आगे आना है तो फेसबुक पर आपको अपनी ऑडियंस को बढ़ाना ही होगा और उस ऑडियंस को फिर अपने ब्लॉग पर लाना होगा लेकिन इसके लिए आपको Facebook पर बनाना होगा अपना एक Page जिसे हम Fan page या Facebook Business page भी कहते हैं|

Facebook Page Kaise Banaye

Facebook Fan Page के द्वारा आप अपने Business Brand को Socially बड़े आसानी से Promote कर सकते हैं। यह एक तरह से आपके Business Profile होती है।

इसमें आप अपने Business से सम्बंधित सूचनाएँ जैसे New Product या Services, Updates, images, Videos, Alert या कोई भी जानकारी आसानी से अपने Customers से Share कर सकतें हैं।

  • Facebook page पर अनलिमिटेड लोग आपको फॉलो कर सकते हैं |
  • Facebook page बनाने के लिए आपका Facebook पर अकाउंट होना जरुरी है |
  • Facebook पेज के जरिये आप Facebook पर paid ad भी चला सकते हो |
  • Facebook प्रोफाइल और Facebook page में जो दो बड़े अंतर् हैं वो ये हैं प्रोफाइल पर आप सिर्फ 5 हज़ार दोस्त ही बना सकते हो जबकि पेज पर इसकी कोई लिमिट नहीं है दूसरी प्रोफाइल से आप ad नहीं चला सकते उसके लिए आपको page की जरुरत पड़ती है |
  • Facebook page बनाने के लिए फेसबुक आपसे कोई पैसा नहीं लेता है |

Facebook Page बनाने का आसान तरीका हिंदी में

Step 1: Login Facebook

सबसे पहले Facebook.com पर जाकर आपको अपने अकाउंट को login करना है | अगर किसी दोस्त का फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बनाये ऊपर यूट्यूब वीडियो देख कर बना सकते है

Step 2: Create Page

अपने Facebook Account पर Login करने के बाद ऊपर दिए Create Tab पर Click करके Page Option पर Click करें।

Step-3 : अपने Business या Brand को Establish करें।

  • Business और Brand Option Tab पर ” Get Started ” पर Click करने के बाद।
  • Page Name एवं Category चुनने का Option आएगा। यहाँ अपने Page Name (1) और उससे सम्बंधित Category चुनें (2) Address Details (3)।
  • इसके बाद Continue Button (4) पर Click करें।

Step-4 : Fan Page में Picture Add करें।

यहाँ पर आपको अपने Business या Blog की Picture / Logo Upload करनी है। कुछ लोग यहाँ अपनी स्वयं की Picture भी Upload करतें हैं।

यदि आपने ये Page Business के लिए बनाया है, तो यहाँ Business से सम्बंधित Picture/Logo ही Upload करना चाहिए। जिससे आपके Fans जब इसे देखें तो उन्हें आसानी से आपके Business का Idea हो जाये।

  1. Upload a Picture Profile- यहाँ Click करके Picture Upload करें।
  2. Skip – यदि बाद में Picture Upload करना चाहतें हैं तो यहाँ Click करें।

Step-5 : Cover फोटो Upload करें।

यहाँ से आप अपने Business का Cover Photo Upload कर सकते हैं। आप इसे बाद में भी Upload कर सकतें हैं।

  • Upload a Cover Photo- यहाँ Click करके Cover Photo Upload करें।
  • Skip – यदि बाद में Cover Photo Upload करना चाहतें हैं तो यहाँ Click करें।

Step-6 : Facebook Page का URL Change करें।

Picture Upload करने के बाद आपका Fan Page Generate हो जायेगा। अब आपको अपने Page का URL Change करना चाहिए। URL Change करने से आपके Fans को आपका URL याद रखने में आसानी होती है।

URL बदलने के लिए Left Panel पर ” See More ” tab पर Click करके About पर Click करें। अब यह Page दिखाई देगा।

Step-7 : अपने Fan Page में Description Add करें।

यहाँ आपको अपने Fan Page के विषय में Short Description लिखना होता है। जिससे आपके Fans को Page के विषय में संछिप्त जानकारी हो सके। Description के माध्यम से हमें अपने Page के में उपलब्ध समस्त जानकारियों को अधिकतम 255 में व्यक्त करना होता है।

Description Add करने के लिए अपने Fan Page के Home Page पर Click करके ” Add Short Description ” Option पर Click करें। या फिर Edit Page Info पर Click करें।

Step-8 : About Tab पर जानकारी दें।

हमें अपने Page पर अपने Fans के लिए जितनी संभव हो जानकारी व्यक्त करनी चाहिए। जैसे Contact No. ,Address , Website , Email आदि। इससे हमारे Fans का Trust Level बढ़ता है। Page पर अन्य जानकारियाँ Fill करने के लिए। About Page की Setting पर जायें।

  1. Edit Page Info पर Click करें।
  2. Phone No. Enter करें।
  3. Website Enter करें।
  4. Email Enter करें।
  5. Save Changes पर Click करें।

Step-9 : अपने Friends को Page Like के लिए Invite करें।

आपका Fan Page लगभग तैयार हो गया है। और इसमें अधिकतर जानकारियाँ दीं जा चुकी हैं। अब आपको सबसे पहले अपने Friends एवं Relatives से इसको Promote करने की शुरुआत करनी चाहिए।

इसके लिए सर्वप्रथम अपने Friend List के Members को Page देखने और Like करने के लिए Invite करें। जिससे वो सब आपके Page को Follow कर सकें। Facebook में यह सुविधा उपलब्ध है कि आप चुने हुए या सभी Friends को एक साथ Invite कर सकते हैं।

Facebook Page की बाकि Important Setting की जानकारी

इनके अलावा भी Facebook page में काफी सारे ऑप्शन होते हैं आइये उनके बारे में भी जानते हैं –

Resources and tools – आपके page की grow करने के Facebook जो आपको resources and tools देता है उसकी जानकारी इस टैब में आपको मिलती है |

Notifications – अगर किसी यूजर ने आपके पोस्ट को like ,comment या share किया है तो उसकी जानकारी आपको Notifications टैब में मिलती है |

Inbox – अगर किसी यूजर ने आपको message किया है मतलब की chat तो Inbox टैब में मिलेगा |

AD Center – यहाँ से आप Facebook में Paid ad create कर सकते हो और run कर सकते हो उसकी पूरी डिटेल आपको Ad center के टैब में मिलती है |

Insights- आपके पेज के किसी पोस्ट पर कितने लोग आये और engange हुए और आपका पोस्ट कितने लोगों तक पंहुचा इसकी पूरी डिटेल आपको insights टैब में मिलती है |

Setting – इस टैब में आपके पेज की पूरी सेटिंग ऑप्शन होते हैं जैसे की आपको अपने पेज को visible करना है की नहीं Public रखना है या personal ,क्या आप अपने पेज को delete करना चाहते हो आदि |

मतलब की अपने पेज को आप कैसे set करना चाहते हो वो आपको setting टैब में मिल जायेगा |

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे पूरी आशा है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सिर्फ ये जानकारी ही नहीं मिली होगी की Facebook Page कैसे बनाये बल्कि Facebook page से रिलेटेड काफी कुछ और भी जानने को जरूर मिला होगा जो आपकी मदद करेगा |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे पोस्ट या फिर ब्लॉग के बारे में हो तो आप हमे comment करके बता सकते हैं |

यहाँ भी जरूर पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *